06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं। ऐसे में नीतीश सरकार भी नए नए फैसले ले रही है। वहीं इसी बीच बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग ने वंशावली शपथ पत्र के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब नोटरी पब्लिक द्वारा सत्यापित घोषणा पत्र भी मान्य होगा। पहले पंचायत सचिव वंशावली बनाने की प्रक्रिया में अनावश्यक देरी करते थे और कार्यपालक दंडाधिकारी या एसडीओ द्वारा जारी शपथ पत्र की मांग करते थे। इस बदलाव से जाति आवास और पेंशन योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी।
2 पीएम नरेंद्र मोदी से विदेश से लौटे प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस पर बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पीएम पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री जी के कथनी और करनी में काफी अंतर है। पप्पू यादव ने कहा कि पूरी जनता की मांग थी कि पीओके लेना है, लेकिन प्रधानमंत्री ने ट्रंप की बात मानी और युद्धविराम कर दिया। साथ ही, उन्होंने पीएम पर यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री दिल की बात सुनते नहीं, मन की बात सुनाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लोग संविधान के मूल्यों को मानना चाहते हैं।
3 एस जयशंकर ने ब्रुसेल्स में पश्चिमी देशों को आईना दिखाते हुए कहा कि कश्मीर में आतंकवाद के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को भारत बनाम आतंकवाद के रूप में देखा जाना चाहिए न कि केवल दो पड़ोसी देशों के बीच सीमा विवाद के रूप में। उन्होंने रूस-यूक्रेन पर भी भारत का रुख स्पष्ट किया और पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर अपनी बात रखी।
4 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुजरात दौरे पर कहा कि जानवरों की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश में और चिड़ियाघरों की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हमारे वन्यजीवों की दृष्टि से मध्य प्रदेश में कई वन क्षेत्र हैं। इस तरह अगर सबसे ज्यादा बाघ कहीं हैं तो वह मध्य प्रदेश में हैं। सबसे ज्यादा तेंदुए हमारे राज्य में हैं। गिद्ध भी पूरे देश में सबसे ज्यादा हमारे राज्य में हैं। इन जानवरों की सुरक्षा के लिए हमें और रेस्क्यू सेंटर की जरूरत है। कुनो नेशनल पार्क के बाद हम एक नया पार्क विकसित कर रहे हैं। इसलिए मैंने अपने कई अधिकारियों को संभाग स्तर पर रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने के लिए भेजा है।
5 पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच इसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लेकर आप पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘पंजाब की AAP सरकार सत्ता में आने से पहले किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है, इसलिए इस उपचुनाव में मतदाताओं के पास सरकार को जवाब देने और उसकी नाकामियों पर सबक सिखाने का अवसर है.
6 कांग्रेस नेता उदित राज ने एस. जयशंकर पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत को उकसाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है और दुनिया में लगातार उन्हें समर्थन मिल रहा है। युद्धविराम के बाद कितने देश पाकिस्तान के पक्ष में खड़े हुए हैं? रूस और अमेरिका पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। विश्व बैंक और एडीबी ने उसे लोन दिया है। पाकिस्तान को हर तरफ से समर्थन मिल रहा है। कुवैत ने पाकिस्तान के लिए जो वीज़ा बंद कर रखा था, वह खोल दिया। एक तरह से उसे सऊदी अरब का भी समर्थन मिल रहा है।
7 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है। वहीं इस बीच आप ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरेगी. पार्टी ने सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दिल्ली आप के चीफ और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम अकेले बिहार में चुनाव लड़ेंगे.
8 मां वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने तीर्थयात्रा से संतुष्टि जताई और भारत की प्रगति के लिए अपनी उम्मीदें जताईं। उन्होंने कहा, “मैंने अच्छे दर्शन किए और मुझे उम्मीद है कि हमें वह मिलेगा जिसके लिए मैंने प्रार्थना की थी। हम सभी चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े ताकि हम उसका हिस्सा बन सकें। मैं शुरू हुई ट्रेन सेवा से बहुत खुश हूं। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अधिक लोग आएंगे और इससे पर्यटन को भी मदद मिलेगी।
9 एसपी नेता फखरुल हसन चांद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्यारह साल में केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई, और देश की आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह विफलता दिखाई है। उत्तर प्रदेश की जनता ने चौबीस में भारतीय जनता पार्टी को नकारने का काम किया है। जहां तक माननीय मुख्यमंत्री के बयान का सवाल है, जिस तरह से एक बेटी आज लखनऊ में मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रही है और बहनों के साथ जिस तरह के अपराध बढ़े हैं, वह किसी से छिपा नहीं है।
10 पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अदालत ने ज्योति की जमानत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने यूट्यूबर की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. वहीं बता दें कि इससे पहले हिसार कोर्ट ने 9 जून को ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी थी. साथ ही उसके मामले की सुनवाई 23 जून को तय कर दी.



