07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 कांग्रेस नेता के सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों के प्रति क्रूर रवैया अपना रही है, अगर देश के 100 किसान दिल्ली पैदल जा रहे हैं तो देश का कोनसा कानून उन्हें रोक रहा है, ये बीजेपी की सरकार को समझ नहीं आ रहा है। मोदी सरकार किसानों की मानी हुई मांगों से मुकर्रर रही है।
2 गाजियाबाद के रामलीला मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश सभा का आयोजन किया गया. इस आक्रोश सभा में बड़ी संख्या लोगों इकट्ठा हुए और सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की. इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हो रहे हिंसा और अत्याचार का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया.
3 शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद संभल में पुलिस ने विदेशी कारतूस बरामद किए थे. इसके बाद अब पुलिस शस्त्र लाइसेंस धारकों से कारतूसों का हिसाब ले रही है. पुलिस को शक है कि हिंसा के दौरान लाइसेंसी असलहों के कारतूस का भी इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, पुलिस विदेशी कारतूस मिलने के बाद सभी एंगल पर काम कर रही है. वहीं पुलिस को आशंका है कि हिंसा के दौरान लाइसेंसी असलहों के कारतूस का इस्तेमाल किया गया है।
4 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महाकुंभ मेले के लिए स्कूल-कॉलेजों के भवनों को अधिग्रहित करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इस संबंध में अपर मुख्य गृह सचिव व माध्यमिक शिक्षा सचिव से व्यक्तिगत हलफनाम तलब कर पूछा है कि कॉलेजों के अधिग्रहण के बाद 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कैसे कराएंगे? यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार की अदालत ने सूबेदारगंज स्थित महिला ग्राम इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति व अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर दिया है।
5 पदभार ग्रहण करने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार अग्रवाल ने आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा चिकित्सकों की सुरक्षा चिकित्सा शिक्षा में अनियमितताएं और अवैध अस्पतालों जैसे मुद्दों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में लंबित भुगतान और असुरक्षा के कारण सर्जरी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रुचि घटी है। उन्होंने सरकार से सुधार और चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
6 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इसी बीच केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कुंभ की तैयारियों के मद्देनजर निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि तैयारियां पूरी तरह से धार्मिकता के एहसास को दिलाने वाली की गई हैं। भारतीय मजदूर संघ पूर्वोत्तर रेलवे के पदाधिकारियों ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। समस्याओं को सुनकर रेलमंत्री ने संबंधित अधिकारी को बुलाकार समाधान के निर्देश दिए।
7 उत्तर प्रदेश में सरकार ने अगले छह महीने तक अनिवार्य सेवा अनुरक्षण क़ानून लागू किया है। इसके बाद छह महीने तक हड़ताल पर रोक लग गई। एस्मा कानून लागू पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने इसे यूपी के खराब हालात बताया।पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया ने एक्स पर पोस्ट किया। लिखा कि एस्मा लागू करना इस बात का संकेत है कि यूपी में खराब हालात लगातार बढ़ रहे हैं। भाजपा जोड़-तोड़ और हेराफेरी करके सरकार बना तो लेती है, लेकिन उसे सरकार चलाना नहीं आता।
8 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू धर्म रक्षा समिति ने मुरादाबाद में विशाल धरना-प्रदर्शन किया। करणपुरी जी महाराज ने चेतावनी दी कि अगर हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुका तो उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सनातन पर जो अंगुली उठाएगा उसका हाथ काट देंगे। हिंदू संगठनों के अलावा स्वयंसेवक संघ और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल रहे।
9 कॉमेडियन सुनील पाल का हाल ही में अपहरण हुआ था। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। मुंबई पुलिस ने अभिनेता और हास्य कलाकार की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया। इसके बाद अब जांच के लिए अपहरण के केस को यूपी ट्रांसफर कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि सुनील पाल ने FIR में क्या जानकारी दी है।
10 अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज हाथरस पहुंचे। जहां बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्यायार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बांग्लादेश के चार टुकड़े करने के लिए सेना को आदेश देने की तैयारी भारत सरकार करे।