07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में जमा कर दी है. सर्वे रिपोर्ट पेश करने के बाद रमेश सिंह राघव ने कहा कि आज रिपोर्ट पूरी कर के कोर्ट में पेश की गई है. उन्होंने कहा कि 40 पन्नों में रिपोर्ट सौंपी गई है. एडवोकेट कमिश्नर ने कहा कि 19 और 24 नवंबर को हुए सर्वे की रिपोर्ट पेश की गई है.
2 उत्तर प्रदेश सरकार सभी तरह के खेलों और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे. यह मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शहर के भाटी विहार कॉलोनी में बना है. मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कई सुविधाओं से लैस है.
3 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हैं। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ 2025 पर कहा कि प्रयागराज अतिथि देवो भव: की जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी क्रम में प्रयागराज के सभी क्षेत्रों में हमने तैयारियां की हैं। प्रधानमंत्री भी प्रयागराज आ चुके हैं, मुख्यमंत्री भी आते रहते हैं। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि प्रयागराज के दिव्य, भव्य, हरित कुंभ को देखने जरूर आएं।
4 यूपी सरकार लोगों को रोजगार देने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार देने के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. सरकार ने अगले कुछ वर्षों में यूपी के 2 करोड़ परिवारों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. जिससे करीब 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को सीधे रोजगार मिलेगा. यह रोजगार सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध होंगे. हाल के वर्षों में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर एक नजर.
5 नोएडा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 3 जनवरी से छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। स्कूलों में अवकाश के निर्देश जिलाधिकारी के अगले निर्देश तक लागू रहेंगे। नियम के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
6 महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी आनंद गिरि के पिता ने लगाया रवींद्र पुरी पर साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे आनंद गिरि निर्दोष हैं और रवींद्र पुरी ने उन्हें फंसाने के लिए साजिश रची। 20 सितंबर 2021 को महंत नरेंद्र गिरि का शव मठ के कमरे में रस्सी के फंदे से लटकता मिला था।
7 मदरसों में नकली नोट पकड़े जाने के मामले को लेकर यूपी सरकार में केबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज के अध्यक्ष ओपी राजभर ने मदरसों में नकली नोट पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कुकृत्य से पूरे समाज का नाम बदनाम होता है।
8 महाकुंभ की तैयारियों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किये गए सवालों पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को कुंभ में आना चाहिए और डुबकी लगाकर पापों से मुक्त होना चाहिए। उन्होंने महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी पर कहा कि कुंभ में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा फिर भी सभी जानते हैं कि योगी सरकार ऐसे गड़बड़ी करने वालों का क्या हाल करती है।
9 यूपी के फिरोजाबाद में कथित गौ संरक्षण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. गौ सेवा आयोग के सदस्य ने जांच के बाद गौशाला में पल रहीं रही गायों की संख्या और रजिस्टर में दर्ज गायों की संख्या में हेराफेरी को उजागर किया है. दरअसल, यहां एक गौशाला में रजिस्टर में 72 गायों के लिए चारे का पैसा सरकार से लिया जा रहा है, इसके उलट गौशाला में सिर्फ 52 गायों को ही पाला जा रहा है.
10 शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने पाकिस्तान के पारा चनार में शियाओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि वहां शियाओं की बेरहमी से हत्या की जा रही है और पाकिस्तान सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आतंकवादी संगठनों के सामने घुटने टेक चुकी है.