12 बजे तक की बड़ी खबरें
तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने पूर्व डिप्लोमेट लक्ष्मी पुरी से मानहानि के लिए बिना शर्त माफी मांगी है..... और उन्होंने 2021 में पुरी पर...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने पूर्व डिप्लोमेट लक्ष्मी पुरी से मानहानि के लिए बिना शर्त माफी मांगी है….. और उन्होंने 2021 में पुरी पर विदेश में संपत्ति खरीदने के झूठे आरोप लगाए थे…… दिल्ली हाईकोर्ट ने गोखले को 50 लाख रुपये का जुर्माना…… और सार्वजनिक माफी मांगने का आदेश दिया था…… गोखले ने सोशल मीडिया पर अपनी माफी जारी की है……
2… पूरे देश में एक बार फिर कोविड दस्तक दे रहा है…… राजधानी दिल्ली में कोविड केस 700 के पार पहुंच गए हैं…… एक ही दिन में कोरोना के 42 मरीज बढ़े हैं…… वहीं, दिल्ली में अभी तक कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो चुकी है…… फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केस 6491 हैं……. हालांकि, अभी तक 6861 मरीज ठीक भी हो चुकें हैं…..
3… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में भारत के रक्षा क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति पर प्रकाश डाला है…… आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित इस प्रगति ने भारत को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है…… पीएम मोदी ने देशवासियों के समर्पण….. और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अटूट प्रतिबद्धता पर गर्व व्यक्त किया है……
4… राज्यसभा इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए जांच समिति का गठन कर सकती है……. कहा जा रहा है कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ नोटिस पर कार्रवाई करते हुए जस्टिस की ओर से दिए गए कथित हेट स्पीच की जांच के लिए जांच समिति गठित कर सकते हैं…… उन पर पिछले साल दिसंबर में वीएचपी के एक कार्यक्रम में कथित हेट स्पीच देने का आरोप है……
5… उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के विजय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है……. इस कार्यक्रम में सीएम योगी और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी शामिल होंगे……. ऐसा माना जा रहा है कि यह आयोजन जातीय समीकरण साधने…… और 2027 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है……. इसके जरिए बीजेपी हिंदुत्व के एजेंडे को मजबूत करने की कोशिश कर रही है……
6… बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं…… वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है……. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को घेरने में लगी हुई हैं…… इस बीच आरजेडी के मुखिया व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने राज्य में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है…… और उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार….. और बीजेपी ने कानून व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है……
7… गोवा में स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में एक सीनियर डॉक्टर को इमरजेंसी विभाग में एक पेशेंट को विटामिन B12 इंजेक्शन न लगाने पर फटकार लगाई थी…….. हालांकि, बाद में डॉक्टर ने बताया था कि इमरजेंसी विभाग में विटामिन B12 नहीं लगाया जाता है……. इसी के बाद अब डॉक्टर मंत्री से उन्हें अपमानित करने के लिए अस्पताल में आकर ही माफी मांगने की डिमांड कर रहे हैं……
8… राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कानपुर में छात्रों…… और व्यापारियों से बातचीत की…… इस दौरान उन्होंने सभी को स्वदेशी सामान इस्तेमाल करने……. और देश के विकास के लिए योगदान करने की सलाह दी….. और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वदेशी सामान इस्तेमाल करने से देश का पैसा देश में ही रहेगा……
9… असम के मुख्यमंत्री सरमा ने विधानसभा में कहा था कि कांग्रेस ‘नागरिकता’ को महत्व नहीं देती……. क्योंकि उसके एक नेता के परिवार के 4 सदस्यों में से 3 विदेशी हैं……. मुख्यमंत्री सरमा और बीजेपी गौरव गोगोई पर उनकी पत्नी के पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई से कथित संबंध को लेकर हमला कर रहे हैं……
10… अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है…… इस यात्रा से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है……. और उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा के सफल रहने से देश के बाकी हिस्सों में यह संदेश जाएगा कि कश्मीर में शांति है……. अब्दुल्ला ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं से अमरनाथ यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की बात कही है……



