12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 अमरनाथ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध कर दिया गया है, लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी राजभवन और उपराज्यपाल की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा पूरी करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा मामले उपराज्यपाल के अधीन हैं।
2 महाराष्ट्र का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार की रात मुंबई के उपनगर में स्थित एक होटल में पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ रात्रिभोज पर महत्वपूर्ण बैठक की. यह बैठक ऐसे समय पर हुई है जब नगर निगम के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज है और ठाकरे गुट को लगातार स्थानीय स्तर पर नेताओं के पार्टी छोड़ने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इसमें चुनावों से पहले किसानों, संसद की स्थिति और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर हुई अहम चर्चा.
3 गुजरात में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि कांग्रेस ने संगठन मजबूती की ओर बड़ा कदम उठाते हुए 40 जिला और शहर अध्यक्षों की नियुक्ति की है. कांग्रेस ने अपने संगठन में नई जान फूंकने और जिला अध्यक्षों को ज्यादा शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है. इसके लिए ‘संगठन सृजन’ अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 40 जिला एवं शहर इकाइयों के अध्यक्ष बनाए गए.
4 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…बिहार में हर कोई जानता है कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं होंगे। अमित शाह ने कई बार यह स्पष्ट किया है…बीजेपी ने जेडीयू को हाईजैक कर लिया है। संजय झा आरएसएस के व्यक्ति हैं। वह अरुण जेटली कोटे से जेडीयू में हैं। जेडीयू का टिकट बंटवारा भी अमित शाह ही करेंगे, नीतीश कुमार नहीं…”
5 ईरान और इजरायल के तनाव के बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को चेतावनी दी है। हूती ग्रुप का कहना है कि अगर अमेरिका इस तनाव में ईरान के खिलाफ उतरा तो हूती विद्रोही लाल सागर में तैनात अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाएंगे। हूती ग्रुप का कहना है कि अगर अमेरिका ने ईरान के खिलाफ इजरायल का साथ दिया, तो वो लाल सागर में तैनात अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाएंगे।
6 कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने विदेश मंत्रालय से उनके प्रतिनिधिमंडल की अमेरिका यात्रा को शुरू में अस्वीकार करने और फिर मंजूरी देने के पीछे की “राजनीति” को स्पष्ट करने को कहा और केंद्र पर कर्नाटक को विदेश से निवेश प्राप्त करने के उसके अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया। “यह सवाल विदेश मंत्रालय से पूछा जाना चाहिए। उन्होंने मेरे नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को क्यों अस्वीकार किया और अब वे इसे क्यों अनुमति दे रहे हैं? तब क्या गलत था और अब क्या सही है?”
7 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान काफी चर्चा में हैं. पार्टी की ओर से लगातार कहा जा रहा है चिराग बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. चिराग खुद भी यह बात कह चुके हैं. वहीं इसी बीच उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा को पत्र लिखा है और अपनी ही बिहार की एनडीए सरकार व विभाग के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं.
8 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2029 के आम चुनावों में अपनी भूमिका के बारे में पूछ जाने पर कहा कि पिछले 11 वर्षों में जो कुछ भी देखा गया है, वह केवल एक न्यूज रील थी और असली फिल्म अभी बाकी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ही अपने कार्यकर्ताओं के लिए जिम्मेदारियां तय करती है और पार्टी उनके लिए जो भी जिम्मेदारी तय करेगी, वह उसे निभाएं।
9 आईओसी के वैश्विक अभियान ‘लेट्स मूव’ के तहत विशेष ओलंपिक दिवस दौड़ का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा की आज दिल्ली में ओलंपिक डे मनाया गया और ओलंपिक रन हुआ। मैं खुश हूं कि दिल्ली के हजारों लोगों ने इसमें भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार बेहतर खिलाड़ी और बेहतर सुविधाओं की ओर बढ़ रहा है।
10 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड और देश को पहली योग नीति की सौगात मिल गई। इस दौरान सीएम ने योग नीति का शुभारंभ कर पर्वतीय क्षेत्रों में दो नए योग नगर बसाने और दो आध्यात्मिक आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की। कहा, पर्वतीय राज्य की इस संजीवनी का पूरे विश्व को लाभ दिया जाएगा।



