12 बजे तक की बड़ी खबरें
आरजेडी चीफ और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है….. और उन्होंने कहा कि फालतू का है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं है.....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आरजेडी चीफ और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है….. और उन्होंने कहा कि फालतू का है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं है….. वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर उन्होंने कहा कि दुखद घटना घटी है…. हम मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं….. रेलवे की गलती है….. रेलवे की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है….. यह रेलवे का फेल्योर है….. रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए….
2… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है….. और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद…. और व्यथित करने वाली है. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी…. और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है….
3… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में कुंभ स्नान के लिए जा रहे 18 यात्रियों की मौत हो गई….. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल थे….. भगदड़ के बाद अब सरकार और रेलवे पर सवाल उठने लगे हैं….. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मारे गए लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की हैं…. और उन्होंने कहा कि सरकार सबकुछ छिपाने की कोशिश कर रही है…..
4… कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर केंद्र पर तीखा हमला बोला….. और ऐसी स्थितियों में पारदर्शिता…. और जवाबदेही की मांग की….. और उन्होंने मौतों और घायलों की सटीक संख्या का तत्काल खुलासा करने का आह्वान किया…. और केंद्र से लापता व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्रदान की….
5… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है….. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं….. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं….. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है….. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों….. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं…..
6… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है….. और उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं….. मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है…. पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है….
7… कर्नाटक के बेलगांव में शनिवार को दोपहर दिनदहाड़े गोवा के पूर्व विधायक की हत्या का मामला सामने आया है….. कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक लवू मामलेदार पर पार्किंग को लेकर हमला किया गया….. एक ऑटो ड्राइवर द्वारा किए गए जोरदार हमले में उनकी मौत हो गई….. इस मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है…..
8… महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है….. इस बीमारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है….. 14 फरवरी को दो संदिग्ध मरीज और मिले हैं…. वहीं लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जनता से सतर्क रहने….. और अधपका चिकन न खाने की अपील की है….
9… आचार संहिता के एक पुराने मामले में बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव गाज़ीपुर कोर्ट पहुंचे…. बता दें कि इस मामले में पप्पू यादव कोर्ट से बरी हो चुके हैं….. हालांकि दोबारा से अपील किए जाने के बाद वह केस की सुनवाई के लिए यहां पहुंचे थे….. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…. और महाकुंभ आयोजन को लेकर कई तरह के चौंकाने वाले बयान भी दिए….
10… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई….. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई…. और कई घायल हो गए…. यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई….. घटना में मारे गए लोगों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है….. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं…..