12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच सीएम मान ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। बता दें कि सीएम मान ने युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का आंकड़ा 51000 पार करने पर 50000 और सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की है। इस तरह युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरियां मिल जाएंगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन वर्षों में युवाओं को 51655 सरकारी नौकरियां दी हैं।

2 उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्‍तरकाशी के हर्षिल पहुंचे। पीएम मोदी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को गंगाजल भेंट किया गया।

3 हरियाणा में मिली हार के बाद कांग्रेस नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच इसे लेकर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हम लोग विधानसभा चुनाव की जीती हुई बाजी हार गए. अगर जीतते तो बात कुछ अलग होती, लेकिन हम लोग जीती हुई बाजी हार गए. इसलिए यह सभी के लिए जरूरी है कि हम क्यों हारे, हार के क्या कारण रहे होंगे. इस पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

4 विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इसी बीच फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि छावा फिल्म से भारत के कई लोगों को छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में अधिक जानकारी मिली है और मैं छावा क्रू के सदस्यों और पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने फिल्म में इतिहास को पूरी तरह से चित्रित किया है. मैं निर्माता, निर्देशक, वितरक, अभिनेता और अभिनेत्रियों को धन्यवाद देता हूं. शानदार व्यवस्था के लिए अदिति तटकरे का धन्यवाद.”

5 गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सेमी कनेक्ट 2025 के समानांतर आयोजित प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में भाग लिया, जो सेमीकंडक्टर निर्माण में नवीनतम नवाचारों और सफलताओं को प्रदर्शित करती है। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न देशों और भारत के 1,500 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ-साथ 250 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में, सम्मेलन में सेमीकंडक्टर और फैब क्षेत्र में निवेश के लिए आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

6 हिमाचल प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जो की चर्चा में बना हुआ है। जहां बैंकों ने टारगेट पूरा करने को धड़ाधड़ जन धन खाते खोल डाले लेकिन लगभग डेढ़ लाख ऐसे खाते हैं जिनमें बैलेंस शून्य ही है। बैंकों ने टारगेट पूरा करने के चक्कर में धड़ाधड़ खोले 19.18 लाख प्रधानमंत्री जनधन खातों में से डेढ़ लाख में बैलेंस शून्य ही चल रहा है। इनमें से 4.54 लाख ग्राहकों के रुपे कार्ड एक्टिवेट भी नहीं हुए हैं। रुपे कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने के चलते इन 4.54 लाख खाता धारकों को दो लाख रुपये के बीमा दुर्घटना का लाभ नहीं मिलेगा।

7 दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद अब भाजपा की सरकार है। वहीं सत्ता बदलने के बाद अब नियम कानून भी बदल रहे हैं। इसी बीच खबर है कि दिल्ली की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उसमे बदलाव किए जाएंगे। दिल्ली सरकार आगामी विकसित दिल्ली बजट में स्कूलों की व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रही है। सेफ स्कूल गाइडलाइंस जारी कर स्कूलों के आसपास के माहौल को बेहतर बनाया जाएगा और बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। इस बजट में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर फोकस रहेगा।

8 कटक में बीजू पटनायक की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना पर ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने कहा, “मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस घटना का राजनीतिकरण करने की कोई आवश्यकता नहीं है। पुलिस प्रशासन को आरोपियों को खोजने, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और जेल भेजने का निर्देश दिया गया है। तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है।

9 विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अपनी छह दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा पर हैं। इसी बीच कल उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। लेकिन इस दौरान विदेश मंत्री के चैथम हाउस पहुंचने से पहले वहां पर कुछ खालिस्तान समर्थक मौजूद थे। वो देश विरोधी नारे लगा रहे थे। इसी बीच जयशंकर जब चैथम हाउस से रवाना हो रहे थे तो उन पर हमले की कोशिश की गई। सामने आई खबरों के मुताबिक एक व्यक्ति जयशंकर की गाड़ी के आगे आकर तिरंगा झंडा फाड़ने लगा। व्यक्ति की इस हरकत को देखने के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी से दूर ले गए।

10 राजस्थान की भजनलाल सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार ने 8 मार्च को विशेष पहल करते हुए पूरे राजस्थान में रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की घोषणा की है. रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि फ्री यात्रा की सुविधा 8 मार्च की मध्य रात्रि से 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

Related Articles

Back to top button