भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, ग्रुप C की सभी पेंडिंग भर्तियां हुईं कैंसिल, जानिए वजह

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय रेलवे बोर्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान रेलवे मंत्रालय ने हाल ही में चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण ग्रुप C पदों के सभी लंबित विभागीय चयन (LDCES/ GDCES) को रद्द करने का फैसला किया है। इस मामले में मंत्रालय ने स्पष्ट करते हुए बताया कि ‘पिछले कुछ समय में विभागीय चयन प्रक्रियाओं में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। ऐसे में यह ध्यान में रखते हुए, विभागीय चयन प्रक्रिया की रूपरेखा की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए सभी लंबित चयन जो 4 मार्च 2025 तक स्वीकृत नहीं हुए हैं, उन्हें रद्द माना जाए।’
रेलवे ने रद्द कर दी ग्रुप C की ये भर्तियां
आपको बता दें कि सभी जोनों के महाप्रबंधकों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि हाल के दिनों में विभागीय चयन प्रक्रियाओं में पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए इन चयन प्रक्रियाओं की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए Group ‘C’ श्रेणी के तहत चल रहे सभी विभागीय चयन को रद्द कर दिया है, जो 4 मार्च तक पूरा नहीं हुए थे और जिनकी स्वीकृति लंबित थी। इस मामले में सभी जोनों के महाप्रबंधकों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि हाल के दिनों में विभागीय चयन प्रक्रियाओं में पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए इन चयन प्रक्रियाओं की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड के अनुसार, अगले आदेश तक कोई भी नया चयन या परीक्षा प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी।
रेलवे में करीब 13 लाख कर्मचारी कार्यरत