12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली में इन दिनों नई नवेली सीएम रेखा गुप्ता एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं। वहीं इसी बीच उन्होंने ऐसा फैसला लिया है जो कि चर्चा में बना हुआ है। उनके इस फैसले से आप नेताओं की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी सरकार में कराए गए बड़े निर्माण कार्यों की जांच कराने का फैसला लिया है। जांच से निर्माण कार्यों में घपला करने वालों पर भी गाज गिरेगी। आपको बता दें कि 20 करोड़ रुपये से अधिक राशि वाले सभी निर्माण कार्यों की जांच होगी।
2 झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को सरकार ने बड़ी सौगात दी है. त्योहारों से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने पात्र महिलाओं के खाते में सीधे 7500 रुपये जमा किए जा रहे हैं. जनवरी-फरवरी और मार्च की राशि एक साथ दी जा रही है. इस बीच सीएम हेमंत सोरेन बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि बीजेपी को झारखंड के पदचिन्हों पर चलना चाहिए.
3 उपराष्ट्रपति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद आज सुबह दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। बता दें कि 73 वर्षीय धनखड़ को सुबह करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया। धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया।
4 दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब भाजपा अपने ही वादों में घिटी हुई नजर आ रही है। वहीं इसी बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने महिला समृद्धि योजना को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. साथ ही कहा कि इस मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी की गांरटी जुमला निकला.
5 विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के पट्टी बंधू राय में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सहनी ने कहा कि बच्चे शिक्षित होंगे तो अधिकार समझेंगे और पाने के लिए लड़ेंगे। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने अपने जीनव के संघर्षों को भी बताया।
6 उत्तर प्रदेश के बरेली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और यूपी के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना शामिल हुए। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित किया गया।
7 बेंगलुरु में कर्नाटक पुलिस द्वारा स्टे फिट कर्नाटक का आयोजन किया गया। स्टे फिट कर्नाटक में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर शामिल हुए। इस दौरान गृह मंत्री जी परमेश्वर ने स्टे फिट कर्नाटक को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि स्टे फिट कर्नाटक में देश भर के धावकों ने दौड़ लगाई।
8 पानीपत नगर निगम के मेयर और पार्षद पदों के लिए आज मतदान हो रहा है। मेयर पद के लिए भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी और एक निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 26 वार्डों में पार्षद पद के लिए 103 उम्मीदवार हैं। कुल 365 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 40 संवेदनशील और 14 अति संवेदनशील हैं।
9 भुवनेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कई महिलाओं को सम्मानित किया।
10 मध्य प्रदेश में धान उपार्जन का बड़ा घोटाला सामने आया है. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की छापामार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपये की हेरा फेरी के सबूत मिले हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “उनके कार्यकाल में ही नर्सिंग घोटाला, परिवहन घोटाला सहित पूर्व में कई घोटाला हो चुके हैं.