12 बजे तक की बड़ी खबरें
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में पेश होने जा रहा है...... हालांकि, राज्यसभा में केंद्र सरकार को ज्यादा मुश्किल नहीं होगी....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में पेश होने जा रहा है…… हालांकि, राज्यसभा में केंद्र सरकार को ज्यादा मुश्किल नहीं होगी…… एनडीए में शामिल जेडीयू, टीडीपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी का समर्थन मिलेगा….. संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू आज दोपहर एक बजे राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश करेंगे……
2… महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तीन प्रमुख दलों के गठबंधन के बीच “शक्ति राजनीति” में संतुलन बनाए रखने के लिए अधिकारों का समान वितरण सुनिश्चित किया है…… वहीं जिस सरकारी आदेश की कॉपी है….. उसे 18 मार्च, 2025 को मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने जारी किया है…..
3… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना टैरिफ हथियार चल दिया है….. भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया गया है……. जो कि यूरोपियन यूनियन, जापान और साउथ कोरिया पर लगाए गए टैरिफ से ज्यादा है…… कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि भारत पर लगा टैरिफ दुनिया के करीब 140 से ज्यादा है….. अब आप समझ सकते हैं कि भारत पर जो टैरिफ लगा है वो किसी भी सूरत में कम नहीं है…..
4… पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका दिया है…… सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी स्कूलों में 25,000 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा…… और कहा कि पूरी प्रक्रिया दूषित और दूषित है……
5… कांग्रेस पार्टी के नेता और टोंक से विधायक सचिन पायलट युवाओं को काफी पसंद आते हैं……. उनकी लोकप्रियता समाज के और लोगों के बीच भी देखी जाती है…….. लेकिन हाल ही में उनकी फैन फॉलोइंग हरियाणा की सरपंच के रूप में सामने आई है…… यंग लेडी संरपंच नैना कांग्रेस नेता सचिन की बहुत बड़ी फैन हैं….. और उन्होंने सचिन पायलट को अपना क्रश बताया है…… नैना सिरसा से सरपंच हैं……
6… दिल्ली में विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी लगातार रेखा सरकार को पॉवर कट को लेकर घेर रही है…… इसी बीच आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता गुरुवार को दिल्ली में कश्मीरी गेट, आईटीओ, बुराड़ी विधानसभा, कालकाजी समेत कई हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं…… इसी के चलते आम आदमी पार्टी ने कई जगह ह्यूमन बैनर लगाए….. बैनर पर लिखा है “भाजपा आई, बिजली गई”……
7… महाराष्ट्र में खार पुलिस ने फरवरी में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादास्पद शो में भाग लेने वाले दर्शकों को पूछताछ के लिए बुलाने से मना कर दिया है….. हालांकि, ऐसी खबरें सामने आई थीं….. कि खारघर के एक शख्स को केरल और तमिलनाडु की अपनी छुट्टियां बीच में ही रोककर पुलिस के पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था……
8… कांग्रेस आज के दौर में मंडल कमंडल की राजनीति की तर्ज पर बीजेपी से टकराने को तैयार है…… अब कांग्रेस ने बिहार के नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी की है…….. जिसमें राहुल गांधी के नारा, जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी को कमोबेश लागू करने की कोशिश दिखाई पड़ती है…… राहुल जातिगत जनगणना और आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को तोड़ने का ऐलान कर चुके हैं…..
9… मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया…… कॉलर ने दावा किया कि वो आतंकी कसाब का भाई बोल रहा है….. और मुंबई पुलिस मुख्यालय को उड़ा देगा……. फोन आने के बाद पुलिस कॉलर की तलाश में जुट गई….. और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की…..
10… वक्फ संसोधन विधेयक पर एक तरफ संसद में गरमा गरम बहस हो रही है…… तो बाहर भी सियासी पारा हाई है…… शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि ये विधेयक लाया ही इसलिए गया है…… कि देश में धार्मिक विवाद पैदा हो…… ये जमीनें किसी के बाप की नहीं हैं…… न मुसलमानों के बाप की हैं न किसी के पास की हैं…… कोई मुसलमान व्यक्ति इन जमीनों के ऊपर अपना अधिकार नहीं ठोक सकता……