12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश में दुःख का माहौल है। ऐसे में इसे लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह शामिल होने वाले हैं. इसके लिए संजय सिंह अयोध्या से दिल्ली के लिए फ्लाइट से रवाना होंगे. लखनऊ में संजय सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा था कि यह खुफिया एजेंसी का फेलियर है.
2 पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश है ऐसे में लोगों की प्रतिक्रिया भी जमकर सामने आ रही है। इसी बीच धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने मथुरा में इस हमले की तीखी निंदा करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता”, उन्हें आखिर इतनी हिम्मत कहां से मिलती है? जबकि पहलगाम में धर्म पूछ-पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया.
3 सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और इस नृशंस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, “…यह कोई राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का खेल नहीं है। पहले वे सेना पर हमला करते थे; अब वे नागरिकों पर हमला कर रहे हैं… खुफिया और सुरक्षा बलों की सक्रियता के बावजूद वे ऐसा करने में कामयाब रहे। इसने सभी को अंदर तक हिला दिया है। वे हम पर हमला करने वाले कौन होते हैं?… अगर वे मारते हैं, तो यह उनके लिए आखिरी दिन है… भारत बहुत मजबूत है।
4 पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को रोक दिया है। इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा- हुक्का पानी और खाना बंद कर दिया जाएगा और सनातनी भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें प्रताड़ित करके मार देंगे। आपको बता दें कि सीसीएस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कई फैसले लिए हैं।
5 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के झंझारपुर में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर एक सभा को संबोधित करेंगे। वे 13480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वे सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी देंगे। इसके अतिरिक्त कई अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास होगा जिससे बिहार में विकास को गति मिलेगी।
6 हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को अब ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनना अनिवार्य होगा। परिवहन मंत्री अनिल विज ने वर्दी भत्ता प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के वर्दी न पहनने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बार-बार निर्देशों के बावजूद कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर विज ने नाराजगी व्यक्त की है। वर्दी में न पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
7 शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह संकट की घड़ी है. यह हमला सिर्फ कश्मीर में नहीं हुआ, जो पर्यटक वहां गए थे सिर्फ उनपर हमला नहीं हुआ, यह देश पर हमला हुआ है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित पूरे देश के पर्यटक वहां गए थे. यह देश और सरकार पर हमला है.
8 उत्तराखंड में डेंगू की रोकथाम के लिए आशा कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन द्वारा 1555 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने मच्छर के लार्वा को नष्ट करने पर जोर दिया। दून मेडिकल कॉलेज को ब्लड सेपरेटर मशीन के लिए एक करोड़ रुपये मिलेंगे। जिलाधिकारी ने नदियों और नालों की सफाई 15 मई तक पूरी करने के निर्देश दिए और जांच दरों को समान रखने को कहा।
9 बिहार विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए महागठबंधन पूरी तरह से तैयारी में हुआ है। ऐसे में आज दोपहर एक बजे से कांग्रेस दफ्तर (सदाकत आश्रम) में महागठबंधन की बैठक है. इसमें महागठबंधन के सभी 6 दल शामिल होंगे. को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे.
10 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद भारत ने बड़ा एक्शन लिया। बता दें कि नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है।



