कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर कसा तंज कहा- पाकिस्तान से लड़ो संविधान से नहीं

कांग्रेस सांसद उदित राज ने बीजेपी सांसद निशांत दुबे से कहा कि अगर आपको भारत के संविधान से समस्या है तो पाकिस्तान चले जाएं, देश तो संविधान से ही चलेगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस सांसद उदित राज ने बीजेपी सांसद निशांत दुबे से कहा कि अगर आपको भारत के संविधान से समस्या है तो पाकिस्तान चले जाएं, देश तो संविधान से ही चलेगा. पहलगाम बयान पर उन्होंने कहा कि इस समय पाकिस्तान से लड़ना चाहिए, उन्हें देश के संविधान के आर्टिकल्स को हटाने पर चर्चा करने से बचना चाहिए. बीजेपी अपनी वरीयता भूल गई है.

कांग्रेस सांसद उदित राज ने बीजेपी नेता निशांत दुबे के पहलगाम घटना पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दुबे जी इस संकट की घड़ी में पाकिस्तान से लड़ना चाहिए न कि भारत के संविधान से. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि संविधान की धारा 26, 27, 28 और 29 खत्म करना बीजेपी की वरीयता है कि पाकिस्तान से लड़ने का? उन्होंने कहा कि देश गुलाम होता रहा आप लोगों की विचारधारा से और जबसे से संविधान से देश चल रहा, क्या कोई गुलाम बनाने को सोच भी सकता है ? संविधान से इतनी नफ़रत है तो आप पाकिस्तान चले जायें. देश तो संविधान से ही चलेगा.

https://twitter.com/Dr_Uditraj/status/1915253193895825506

पाकिस्तानी पानी के बिना मर जाएंगे, यह 56 इंच का सीना है
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि देश का बंटवारा जब हिंदू व मुसलमान के नाम पर हो गया तो केवल वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यक के नाम पर मुसलमानों को ज़्यादा अधिकार देकर हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने वालों को आज पहलगाम की घटना पर बताना चाहिए कि आज की हत्या धर्म के आधार पर की गई या नहीं? लानत है सेकुलर वादी नेताओं पर. उन्होंने कहा कि आर या पार पाकिस्तान के क़ब्ज़े का कश्मीर हमारा होगा, धैर्य रखिए यह मोदी की सरकार है जिसके गृहमंत्री अमित शाह जी हैं. संविधान का आर्टिकल 26 से 29 तक ख़त्म करने का समय है.

निशिकांत दुबे ने बुधवार को सिंधु जल संधि को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्थगित करने के लिए सरकार की सराहना की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. पड़ोसी देश पर सरकार द्वारा बड़े कूटनीतिक उपायों की घोषणा करने के बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी पानी के बिना मर जाएंगे और यह 56 इंच का सीना है.

Related Articles

Back to top button