12 बजे तक की बड़ी खबरें
आंध्र प्रदेश में विपक्षी नेता वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर आरोपों की बरसात कर दी है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः आंध्र प्रदेश में विपक्षी नेता वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर आरोपों की बरसात कर दी है…. और उन्होंने कहा कि ये लोगों को ‘धोखा’ देने के लिए कई अवतार दिखा रहे हैं…. इनका सीप्लेन डेमो उड़ान भी इसी का हिस्सा है…. सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि लोगों को धोखा देने का काम नायडू ने पहली बार नहीं किया है…. बल्कि ये पहले से ही लोगों को धोखा देते आ रहे हैं और अब वो फिर से ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं….
2… देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है….. इस बीच आज झारखंड चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का आखिरी दिन हैं…. यही नहीं, 35 विधानसभा व एक लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा…. इसमें सबसे ज्यादा चर्चित लोकसभा सीट वायनाड है…. जहां से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी अखाड़े में पहली बार किस्मत आजमा रही हैं….
3… राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस संजीव खन्ना को भारत के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिला दी है….. शपथ ग्रहण समारोह आज राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे हुआ…. जस्टिस खन्ना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे और मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेंगे…. जस्टिस खन्ना देश के कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं…. वो चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करने और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे अहम फैसलों का हिस्सा रहे हैं…. साथ ही वो 13 मई साल 2025 तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे….
4… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ गए हैं…. राज्य की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे….. इसी बीच जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी है…. वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार की रात को 7 उम्मीदवारों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया…. इसी के साथ पार्टी अब तक 28 उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है….
5… इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा खान ने एक बार फिर भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि किसी के बाप की औकात नहीं है कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके…. और उन्होंने मुसलमानों से दिल्ली घेराव करने की अपील की है….. कहा कि हमारी संख्या क्यों छिपाते हो…. जिस दिन सड़कों पर आ जाएंगे तुम्हारी रूह कांप जाएगी….
6… कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का विवाद पीछा नहीं छोड़ रहा है…. तीन महीने पहले लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना घटी थी…. अब कॉलेज की एक नर्सिंग छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या करने की कोशिश की है…. फिलहाल छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है…., लेकिन इस घटना से फिर से कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिए हैं….
7… जन सुराज के संस्थापक और पूर्व राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है…. और उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को निर्लज्ज तक करार दे दिया है…. प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन कर मुस्लिमों की पीठ में छुरा घोंपा है….
8… उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सियासी तपिश के बीच सपा को सीतापुर जेल में बंद आजम खान की एक बार फिर याद आई है….. सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को आजम परिवार से रामपुर में मुलाकात करेंगे… साल भर से जेल में बंद आजम खान से मिलने सपा का कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा…. और न ही आजम खान की पत्नी तजीन फात्मा के जेल से बाहर आने के कोई मिला…. ऐसे में उपचुनाव के बीच आजम परिवार से अखिलेश यादव की होने वाली मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं…..
9… बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ एक थाना इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था….. जिसमें थाना इंचार्ज बृजभूषण शरण सिंह के पैर छूते हुए नजर आए थे…. इसके बाद इस वीडियो को जमकर शेयर किया गया…. इस वीडियो से पुलिस पर भी कई सवालिया निशान खड़े हुए…. यह वीडियो पूर्व विधायक दिवंगत गजाधर सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम का था….
10… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुबानी जंग तेज हो गई है….. इसी बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता…. और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार किया है…. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘ऐ देवेंद्र फडणवीस, तुम मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते…. तुम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मिलकर बैठ गए…. फिर भी मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते….