12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 आगामी बिहार चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के दरभंगा आएंगे जहां वो 1700 करोड़ से बनने वाले एम्स का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम 10 करोड़ की लागत से बनने वाले रामनगर-रोसड़ा एनएच 527 का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम 389 करोड़ की लागत से निर्मित काकरघाटी-शीशो बाइपास रेलवे लाइन झंझारपुर-लोकहा बाजार रेलखंड के गेज परिवर्तन के साथ ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ करेंगे।
2 उत्तराखंड में भू-कानून लागू करने को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग को अब धामी सरकार ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकेत दिए हैं कि आगामी विधानसभा बजट सत्र में एक सख्त भू-कानून लाया जा सकता है. इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज भराड़ीसैंण में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व नौकरशाह शामिल होंगे, जो भू-कानून को लेकर गहन मंथन करेंगे.
3 राजस्थान में युवाओं को रोजगार के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के एक साल पूरा होने से पहले करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने की घोषणा की है. 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नियुक्तियां एवं विज्ञप्तियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. सभी विभागों को जारी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर युवाओं को शीघ्र नियुक्तियां देने एवं नई भर्तियां निकालने पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दे चुके हैं.
4 झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। शुरुआती घंटों में मतदान केंद्रों पर भीड़ देखी गई। सुबह 9:30 बजे तक जिले में औसतन 11.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं इसी बीच जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के आजाद नगर के हनीफिया स्कूल मैं मतदान को लेकर आपस में दो पक्ष भिड़ गए। जानकारी मिलते ही मांगो थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
5 केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया। बिट्टू ने 2009 से लेकर 2024 तक की संपत्ति की जानकारी अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर की है। राज्य में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान बिट्टू लगातार किसान संगठनों के नेताओं से लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रधान व लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।
6 बिहार, बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम सहित देश के 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। केरल में वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज वोटिंग हो रही है।वायनाड सीट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रहीं हैं। उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास से है। वोटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने कहा,”वायनाड के लोगों को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जमीनी स्तर पर उनके साथ काम कर सके और जो संसद में उनके मुद्दों को उठा सके और समाधान ढूंढ सके।
7 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाटी समुदाय को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार अदालत में उनके आरक्षण के मामले की मजबूती से पैरवी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 12 घंटे के भीतर हाटी समुदाय को आरक्षण देने की अधिसूचना जारी कर दी है। सीएम सुक्खू ने सिरमौर जिले के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने की भी प्रतिबद्धता जताई।
8 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। चुनाव को लेकर नेता आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं इसी बीच AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी बोलते हैं एक हैं, तो सेफ हैं. 10 साल से सेफ नहीं हैं क्या? मैंने कहा कि एक हैं तो अखंड हैं. उन्हें कोई काम-काज नहीं है, वो सिर्फ डायलॉग लिखते हैं. पीएम मोदी के बोलने का मकसद क्या है? वे किसको एक करना चाह रहे हैं. वे देश को एक नहीं करना चाह रहे हैं.
9 झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से टाइट है। बता दें कि आज पहले चरण में 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, इसी बीच ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास मतदान करने के लिए अपनी बहू सह जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास, पत्नी और बेटा ललित दास के साथ मतदान करने पहुंचे।
10 नैनीताल के तल्लीताल हल्द्वानी मार्ग पर कोयलाटाल भूमि पर पार्किंग निर्माण के लिए कब्जेदारों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर बिजली और पानी के कनेक्शन काटने पहुंची टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम की टीम ने 16 कनेक्शन काटे जबकि जल संस्थान की टीम को बिना कनेक्शन काटे ही लौटना पड़ा।