12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1-उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनाव में भी ताबड़तोड़ रैलियां कर बीजेपी के पक्ष में माहौलक बना रहे हैं….. यही वजह है कि विपक्ष की टेंशन और ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है…इसी के चलते आज सीएम योगी महाराष्ट्र में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे…. कांरजा,उल्हासनगर, मीरा भायंदर में सीएम की जनसभा है…
2-यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन बुधवार को भी तीसरे दिन भी जारी है…. छात्रों ने आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार की हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आयोग के दफ्तर के बाहर सड़कों पर डटे रहे…. दूसरी रात को अभ्यर्थियों ने मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रकट किया…. एक साथ हजारों अभ्यर्थियों ने मोमबत्तियां जलाई….और छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर अनूठे अंदाज में अपना विरोध जताया…. साथ ही मांग पूरी हुए बिना आंदोलन को वापस लेने से मना कर दिया…
3-कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा और बीजेपी के दिग्गज नेताओं के कटाक्ष से गर्म होती दिखेगी…एक ही दिन एक ही विधान सभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के लिए अखिलेश यादव जनसभा करेंगे… वहीं दूसरी तरफ यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य हिन्दू बस्ती में जनसभा कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे…बताया जा रहा है कि, जनसभा हिन्दू और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में आयोजित होनी है…. दोनो ही दलों की नजर अपने पाने वोट बैंक पर है जिसके चलते ये क्षेत्र चुने गए हैं…
4-मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई है,,,, बताया जा रहा है कि यूनिट चालू करने के दौरान ये हादसा हुआ है,,,,हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं,,,, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है,,, घायलों को इलाज के लिए पास के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है,,,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर संज्ञान लिया है,.,,, और अधिकारियों के मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है,,,,,बता दें, गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली अपोलो रेफर कर दिया गया है…
5-अयोध्या में स्थित भगवान श्री राम के भव्य राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है…इस धमकी के बाद अयोध्या में सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है….खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी देते हुए कहा कि, 16 और 17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी… इस धमकी के बाद अयोध्या से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है.. अब इस मामले पर डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान भी आ गया है.. जहां प्रशांत कुमार ने कहा कि, अयोध्या में सुरक्षा की पूरी पुख्ता व्यवस्था है.
6 उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को अब पहले से ज्यादा सख्त करने की तैयारी की गई है. इसके तहत अतिविशिष्ट क्षेत्र को चार जोन में बांटकर अलग-अलग शिफ्ट में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जो 24 घंटे पूरे परिसर की निगरानी करेंगें. पिछले कुछ समय में विधानसभा और राजभवन के आसपास आत्मदाह की घटनाओं को रोकने के लिए ये फैसला किया गया है.
7 यूपी में लगातार तबादला एक्सप्रेस चल रही है। वहीं इसी बीच उरई पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। कई चौकी इंचार्जों और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव एसपी के आदेश पर बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस की छवि सुधारने के लिए यह कदम उठाया है। ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
8 बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने सभी राज्यों को निर्देश देते हुए इस मामले पर सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि सिर्फ आरोपी होने पर घर नहीं गिराया जा सकता, बिना मुकदमा किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। प्रशासन जज नहीं बन सकता। अवैध तरीके से घर तोड़ा तो मुआवजा मिले।
9 उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सबकी नजरें फूलपुर विधानसभा सीट पर लगी हुई है. इस सीट का जातीय समीकरण ऐसा है कि ऊँट किस करवट बैठेगा ये कहना काफी मुश्किल हो रहा है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच हमेशा से ही जबरदस्त टक्कर रही है. यहां पर मुद्दों से ज्यादा जाति का गुणा भाग अहम हैं, जो चाल सही बैठी उसकी की नैया पार हो जाएगी.
10 उत्तर प्रदेश में लगातार नदियों की हालत खराब होते जा रही है. इनका पानी जहरील भी होते जा रहा है, सीवेज को नदियों में छोड़ने से लगातार ये दूषित होते चली जा रही है. वहीं प्रदेश में गंगा नदी का जल भी नालों और सीवेजों के कारण दूषित होता चला जा रहा है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं को शुद्ध जल मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.