12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सभी दल अपना खेमा मजबूत करने में लगे हुए हैं। वहीं इसी बीच खबर है कि बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज को जारी हो सकती है. दूसरी सूची जारी होने से पहले बीजेपी केंद्रीय चुनाव कमेटी की शनिवार को बैठक होगी. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.

2 जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार लोक सेवा आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग के वकील ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा है जिसमें उनसे आरोपों पर जवाब मांगा गया है। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया है कि बीपीएससी के पदाधिकारियों के दलाल और शिक्षा माफिया एक-एक पोस्ट के लिए 30 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक ले रहे हैं।

3 बिहार विधानसभा चुनाव में अभी भले ही समय हो लेकिन नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं इसी बीच RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार का पूरा इतिहास भ्रष्टाचार से भरा हुआ है. ऐसे में तेजस्वी यादव दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर ‘डीके टैक्स’ लेने के आरोप लगाए थे, जिसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद के नेताओं का सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त होना जगजाहिर है.

4 लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई। डीएमसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। डॉक्टरों ने विधायक गोगी को बचाने की लाख कोशिशें की मगर वे नाकाम रहे। आपको बता दें कि गोगी देर रात कमरे में खाना खा रहे थे तभी उनकी पत्नी को गोली की आवाज आई जिसके बाद वह कमरे में लहूलुहान हालत में पाए गए।

5 सत्ता में आने के बाद से हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अपने फैसलों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि राज्य सरकार घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए राज्य विधानसभा में एक विधेयक पेश करेगी. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विधेयक आगामी बजट सत्र में पेश किया जाएगा. खबरों के मुताबिक सीएम सैनी ने यह भी कहा कि सरकार ने 2025 के अंत तक राज्य के 70 प्रतिशत गांवों को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.

6 संविधान गौरव अभियान पर बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि जनजागरूकता बढ़ाने के लिए संविधान के संबंध में अलग-अलग चर्चाएं और भाषण होंगे. उन्होंने आगे कहा, ”2015 से पीएम मोदी ने संविधान दिवस मनाने की परंपरा शुरू की. मुझे खुशी है कि भाजपा 11 से 25 जनवरी तक ‘गौरव संविधान दिवस’ भी मनाएगी, जन जागरूकता बढ़ाने के लिए संविधान के संबंध में विभिन्न चर्चाएं और भाषण होंगे। मैं इसके लिए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देता हूं.

7 मदुरै-थूथुकुडी बीजी लाइन को खत्म करने पर बोलते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राज्य सरकार ने लिखित पुष्टि की है कि वे परियोजना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा, ”राज्य सरकार ने लिखित में दिया कि उन्हें यह प्रोजेक्ट नहीं चाहिए.

8 आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन पर राजनीतिक नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आप प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा और विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने गोगी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गोगी का अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे होगा।

9 पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर बड़ी अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जो इस मुद्दे को हल कर सकते हैं, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, क्योंकि हर मुद्दे का बातचीत से समाधान किया जा सकता है. किसान और किसानी को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.’

10 विपक्ष राजस्थान सरकार को जमकर घेर रहा है। वहीं इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार उनकी सरकार की ओर से कराए गए कार्यों को रोककर बैठी है और उनका उद्घाटन नहीं कर रही. गहलोत ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, “बीजेपी सरकार श्रेय लेने के लिए हमारी सरकार के कामों को रोक कर बैठी है.”

Related Articles

Back to top button