12 बजे तक की बड़ी खबरें
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने आज सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर अपने संन्यास का एलान किया। उन्होंने अपने एक्स पर इसकी जानकारी दी। विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से डिसक्वालिफाई होने के बाद किया है। बता दें कि फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से वह फाइनल मैच खेलने से चूकीं। जिसके बाद आज उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया।
2 पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद से देश के साथ-साथ बिहार की भी सियासत तेज हो गई है। तेजस्वी यादव से लेकर अन्य नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी क्रम में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने विनेश फोगाट को लेकर कुछ ऐसा बोल गए जो चर्चा में बना हुआ है, सुरेंद्र मेहता का बयान हैरान करने वाला रहा। उन्हें यह ही नहीं पता कि विनेश फोगाट किस राज्य की रहने वाली हैं। उन्होंने विनेश फोगाट को बिहार का बता दिया।
3 विनेश फोगाट को 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करने पर AAP की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने कहा है कि साजिश की आशंका है। इस मामले की जांच हो। बता दें इससे पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यह विनेश फोगाट का नहीं पूरे देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे और विनेश फोगाट की मदद करे।
4 झारखंड में ईडी सीबीआइ समेत सभी केंद्रीय जांच एजेंसियों को अब प्रदेश सरकार के किसी अफसर-कर्मचारी या मंत्री-विधायक के खिलाफ जांच के पहले राज्य से लिखित अनुमति लेनी होगी। झारखंड सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के विरुद्ध कानूनी कवच के रूप में झारखंड कार्यपालिका नियमावली 2000 में संशोधन किया है। वहीं अब इसके दायरे मे सभी केंद्रीय एजेंसियां आएंगी।
5 नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वो इस चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जम्मू प्रांत की 43 सीटों में से लगभग 30 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन की उम्मीद बांधे हुए है। उसे इस फैसले से जरूर ठेस पहुंचेगी।
6 हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में होगी। इस बैठक में कई अहम फैसले होंगे। विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की कैबिनेट में मंजूरी दी सकती है। इसमें मानसून के दौरान बादल फटने से हुई घटनाओं के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों से संबंधित चर्चा भी हो सकती है।
7 झारखंड मंत्रिमंडल ने एक फैसला लिया है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल फैसला लिया गया है कि कृषि ऋण माफी योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। एक अधिकारी का कहना है कि योजना के तहत ऋण का दायरा 50 हजार रुपये से दो लाख रुपये तक बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
8 बिहार का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। ऐसे में बिहार के सिवान में भी अटकलें तब तेज हो गईं जब दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब अचानक लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलने पहुंच गईं। तीनों की लगभग 1 घंटे तक की सीक्रेट मीटिंग हुई। इस दौरान विधानसभा चुनाव से लेकर कई अहम मुद्दों पर बात हुई। बता दें कि इस बार हिना शहाब ने सिवान से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ा था।
9 दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग में तीन IAS अभ्यर्थियों की मौत के मामले में जांच पैनल ने कोचिंग सेंटर की लापरवाही मानी है। इसके अलावा एमसीडी और फायर विभाग को भी कानून का उल्लंघन करने का दोषी माना है। बता दें मामले कि कोर्ट ने मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी है।
10 बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज वामपंथी नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का आज निधन हो गया। 80 साल की उम्र में सुबह 8.20 बजे कोलकाता स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। बात दें कि उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। माकपा नेता वर्ष 2000 से 2011 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे।