12 बजे तक की बड़ी खबरें
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने NEET पेपर घोटाले पर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि सरकार अपनी लापरवाही छिपाने की कोशिश कर रही है...
4पीएम न्यूड नेटवर्कः एक दशक में ही केंद्र में एक पार्टी की बहुमत वाली सरकार का दौर खत्म हो गया… वहीं नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री तो बन गए… लेकिन उनकी पार्टी बीजेपी अकेले बहुमत के जादूई आंकड़े से दूर रह गई… 240 सीटों पर सिमटी बीजेपी को केंद्र की सत्ता में लौटने के लिए सहयोगी दलों की मदद लेनी पड़ी जिनके पास 53 सीटें हैं…. इस स्थिति से फूली नहीं समा रही कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा दावा कर दिया है… और उनका कहना है कि एनडीए के कई साथी दल उनके यानी कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं…. राजनीति की भाषा में संपर्क का मतलब तो समझते ही हैं आप…. अगर राहुल गांधी सही हैं तो यह मानने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि मोदी सरकार खतरे में है…
2… दिल्ली में जहां एक तरफ दिल्ली के लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं… वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ता जा रहा पानी का संकट दिल्ली वासियों की मुश्किल में इजाफा कर रहा है… जहां तापमान 40 डिग्री पहुंच रहा है… वहीं दूसरी तरफ पानी का स्तर गिरता जा रहा है… जिसके बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि 21 जून तक अगर दिल्ली को 100 MGD पानी नहीं मिला.. तो अनिश्चितकालीन अनशन करूंगी…बता दें कि दिल्ली के जल संकट पर बात करते हुए मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी की सप्लाई की जरूरत 1050 MGD है…. जिसके चलते दिल्ली में 100 MGD पानी की कमी है… और उन्होंने बताया कि 1 MGD 28 हजार 500 लोगों की पानी की जरूरत पूरी करता है…. आतिशी ने हरियाणा पर निशाना साधते हुए कहा कि… अगर हरियाणा से 100 MGD पानी कम आ रहा है… तो 28 लाख लोगों को कम पानी मिल रहा है… जिसके लिए हमने हरियाणा सरकार को पत्र लिखा…
3… महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार गुट के नेता और मंत्री छगन भुजबल को लेकर सियासी हलचल और अटकलों का दौर जारी है…. बीते कुछ दिनों से ये चर्चा है कि भुजबल अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का दामन छोड़ सकते हैं…. हालांकि सबसे अधिक संभावना उनके शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होने की है…. भुजबल ने तीन दशक पहले अविभाजित शिवसेना छोड़ दी थी…. अब इसपर उद्धव गुट की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है… बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी पार्टी से किसी ने भी छगन भुजबल से मुलाकात नहीं की है…. कोई चर्चा नहीं हुई है और (यूबीटी में शामिल होने के लिए) कोई होगी भी नहीं….
4… कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने नीट-यूजी परीक्षा पेपर घोटाले पर केंद्र सरकार की आलोचना की… और कहा कि सरकार अपनी लापरवाही को छिपाने की कोशिश कर रही है… वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर संज्ञान लिया है…. और देश के लोगों ने इसका संज्ञान लिया है… और कांग्रेस पार्टी और भारत गठबंधन 24 लाख बच्चों के भविष्य को बर्बाद नहीं होने देगा….
5… लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल बनी हुई है…. वहीं माना जा रहा है कि TDP स्पीकर का पद चाहता है…. NDA में शामिल JDU ने स्पीकर के लिए BJP उम्मीदवार का समर्थन किया है… वहीं, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने TDP को स्पीकर पद के लिए समर्थन देने की बात भी कही है… इस पर अब एक बार फिर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया आयी है…. और उन्होंने कहा कि इंडिय़ा गठबंधन TDP स्पीकर का समर्थन करेगा…
6… नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में हुई कई गंभीर गड़बड़ियों और देशभर में प्रदर्शन के बीच नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ही नहीं…. देश में प्री-मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा के सिस्टम पर भी बड़े सवाल खड़े हुए हैं… नीट की गड़बड़ियों के बाद एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए 23-24 लाख स्टूडेंट्स में से देशभर के मेडिकल कॉलेजों की करीब एक लाख सीटों के लिए स्टूडेंट्स को चुनने का तरीका सही है… वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि नीट की परीक्षा में तुरंत बदलाव की जरूरत है…. इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं कि सरकार का दिल कब पिघलेगा… और उन्हें कब समझ आएगा कि यह परीक्षा गलत थी… 24 लाख बच्चों और भारत की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अन्याय हुआ…
7… लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र की सियासत में अटकलों का दौर जारी है…. लोकसभा चुनाव में बीजेपी और महागठबंधन की पार्टियों की प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है… खास कर एनसीपी के अजित पवार के गुट के प्रदर्शन के बाद कयासों का दौरा जारी है… एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक और शरद पवार के भतीजे रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है… रोहित पवार ने कहा है कि सिर्फ छगन भुजबल ही नहीं, बल्कि अजित गुट के कई विधायक भी उनका साथ छोड़ने वाले हैं… बता दें कि अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल पार्टी से नाखुश हैं… छगन भुजबल ने राज्यसभा में न भेजे जाने पर नाराजगी जताई है… इन सभी चर्चाओं के बीच शरद पवार के विधायक रोहित पवार का यह बयान आया है… राज्यसभा उपचुनाव के लिए अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाया है…
8… दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित आबकारी मामले में गिरफ्तार किया था…. जिसके बाद अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी है…. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल देश में लोकसभा चुनाव के चलते 1 जून तक अंतरिम जमानत पर बाहर आए थे…. जिसके बाद उन्हें फिर जेल जाना पड़ा था…. वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया…. दरअसल, इस मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज बुधवार को खत्म हो रही थी…. जिसके चलते राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी हिरासत बढ़ा दी है… जिसके बाद वह अब 3 जुलाई तक जेल में ही रहेंगे….