12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 आप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय ने आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई दो अलग-अलग प्राथमिकियों के आधार पर की है। पहली प्राथमिकी सीबीआई ने वक्फ बोर्ड से संबंधित अनियमितताओं की दर्ज की थी जबकि दूसरी दिल्ली के भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में दर्ज की है।
2 भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। दरअसल कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान बलात्कार के आरोप लगाए थे लेकिन अब तक कोई सबूत नहीं पेश किया है। आम आदमी पार्टी न की विधायक जीवन ज्योत कौर ने कंगना को चुनौती दी है कि अगर उनके पास सबूत है तो पेश करें नहीं तो सांसदी से इस्तीफा दे दें। कंगना के बयान से पंजाब के किसानों और महिलाओं में रोष है।
3 कोलकाता में महिला डॉक्टर हत्याकांड में तृणमूल कांग्रेस अपने नेताओं के बिगड़े बोल से बैकफुट पर है। पार्टी ने पीड़िता के पिता से अपनी गलती मानी। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सभी नेताओं से गलत बयानबाजी न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सभी को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है।
4 झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेताओं ने कमर कस ली है। और तैयारियां भी तेज कर दी है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के दौरे पर जाएंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इसकी जानकारी दी। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव सह-प्रभारी सरमा ने बताया कि प्रधानमंत्री जमशेदपुर आएंगे। यहां वे इस्पात नगरी में सरकारी के साथ-साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
5 पंजाब विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। वहीं आपको बता दें कि पहले दिन पुलिस-गैंगस्टर गठजोड़, राम रहीम और खनन के मामले सदन में गूंजे। जीरो ऑवर्स में ये मामले उठाकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की। इसी बीच, पुलिस और गैंगस्टरों के बीच गठजोड़ पर कार्रवाई न करने पर स्पीकर ने पंजाब के डीजीपी को विधानसभा में तलब किया है।
6 हरियाणा विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस द्वारा 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किये गए हैं। बता दें कि हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की छह दिन चली बैठकों के बाद इन नामों पर सहमति बन पाई है। समलखा और महेंद्रगढ़ सीट पर टिकट को लेकर पेंच फंसा हुआ है। साथ ही दीपक बाबरिया ने कहा कि आज सभी 90 सीटों के उम्मीदवार तय हो जाएंगे।
7 जातीय जनगणना को लेकर इन दिनों सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर हमला किया है. लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए आरएसएस और बीजेपी को सीधा निशाने पर लिया. सख्त लहजे में कहा कि जातीय जनगणना कैसे नहीं कराएंगे? हम मजबूर कर देंगे. उन्होंने कहा कि इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.”
8 उत्तराखंड में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कानून होने के बाद भी रोक नहीं लग रही है जो चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अन्य प्रदेशों के अपराधियों की शरणगाह न बने।
9 बिहार में पूर्णिया के रुपौली विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक बीमा भारती को आरजेडी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। बता दें कि पार्टी ने बीमा भारती का प्रमोशन करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया है। बीमा भारती ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरा जदयू से इस्तीफा देकर राजद ज्वॉइन की थी। अब यह महत्वपूर्ण पद मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
10 मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की आज से शुरुआत हो रही है. बता दें कि आज दोपहर 2.00 बजे भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रियों के साथ सदस्यता रिन्यू कराएंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा सीएम डॉ. मोहन यादव को सदस्यता दिलाएंगे. वहीं बता दें कि इस दौरान बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह भी मौजूद रहेंगे.