2 बजे तक की बड़ी खबरें
सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव का अपमान करना महंत राजू दास को भारी पड़ने वाला है... देश भर में सपाइयों में आक्रोश है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव का अपमान करना महंत राजू दास को भारी पड़ने वाला है… देश भर में सपाइयों में आक्रोश है… बता दें कि हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुलायम सिंह यादव का अपमान करते हुए लिखा कि , अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं…. तो इस कठमुल्ले पर जरूर पेशाब कर के आएं….
2… बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने, नशे की हालत में गाड़ी चलाने….. और रेड लाइट का पालन न करने जैसे कारणों की वजह से कभी न कभी आपका चालान कटा होगा….. लेकिन अब आपको और संभलकर चलने की जरूरत होने वाली है….. क्योंकि इन सभी नियमों के साथ-साथ अब नोएडा में लेन बदलने पर भी आपको जुर्माना देना पड़ सकता है…..
3… उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है…. ये 13 जनवरी को शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा….. इस बीच बीएचयू,एनबीआरआई और प्रोफेसर एसएन त्रिपाठी मेमोरियल फाउंडेशन के वैज्ञानिकों के रिसर्च में ये बात आई सामने आई कि कुंभ स्नान प्राकृतिक टीकाकरण है….. कुंभ के सभी महत्वपूर्ण स्नान करने वाले कल्पवासियों में हर्ड इम्युनिटी डेवलप होती है…. और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है…..
4… पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं….. सीमा और उनके पति सचिन मीणा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए 51 लीटर गाय का दूध भेजने का फैसला किया है….. सीमा हैदर खुद महाकुंभ जाना चाहती थीं….. लेकिन गर्भावस्था के चलते वह नहीं जा सकतीं….. ऐसे में सीमा के भैया आज महाकुंभ जाएंगे…. और संगम में दूध अर्पित करेंगे…..
5… यूपी के शामली जिले में देररात एनकाउंटर हुआ….. यूपी एसटीएफ की मेरठ टीम ने शामली के झिंझाना क्षेत्र में सोमवार की रात मुस्तफा कग्गा गैंग के बदमाशों की घेराबंदी की….. इस दौरान आमने-सामने की फायरिंग में एक लाख इनामी समेत चार बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गए….. जबकि एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को कई गोलियां लगीं….
6… उत्तर प्रदेश में संभल में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है…… यहां चंदौसी रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने पथराव कर दिया….. इसमें मंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई….. और शीशा टूट गया….. घटना के बाद जीआरपी ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है….. आरोपी की पहचान बदायूं जिले के फैजगंज वेहटा थाना क्षेत्र का रहने वाले अंशुल के रूप में हुई है….. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है…..
7… उत्तर प्रदेश के मेरठ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल को हर कोई भगवान राम के किरदार के रूप में पहचानता है…… यही कारण है कि वे ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं…… इस बीच उन्होंने एक और घोषणा की है….. जिसके बाद वे एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं….. अरुण गोविल ने कहा कि वे ‘घर घर रामायण’ अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं….. इस अभियान के तहत वो 5 साल में 11 लाख श्रीरामचरितमानस बांटेंगे…..
8… उत्तर प्रदेश में संभल को लेकर चर्चा में रहे जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया मथुरा पहुंचे….. जहां उन्होंने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई…. और उनके प्रवचनों को सुना….. इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने उन्हें डीएम पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने का मंत्र दिया…. और कहा कि जो भी धर्म युद्ध का पूरी ईमानदारी से निभा रहा है वहीं संत है…. हर बाधा का निडरता से सामना करें….
9… संभल में नवंबर में हुए बवाल की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग की टीम ने मंगलवार को हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा किया….. आयोग ने अधिकारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी जुटाई….. टीम सोमवार शाम को मुरादाबाद पहुंची थी….
10… बीएचयू के एक वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस में 32 लाख के खर्च का ब्योरा न देने पर मुख्य सूचना आयुक्त से शिकायत की गई है…… धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आयोजकों पर पेनाल्टी लगाने की मांग की गई है….