लखनऊ में सरकारी भवनों पर पोस्टर, होल्डिंग व बैनर लगाने वालों पर लगेगा जुर्माना

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। लखनऊ को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न सार्वजनिक व सरकरी भवनों पर पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक शहर भर में जितने भी सरकारी बिल्डिंग पर अवैध रूप से पोस्ट चिपकाने वालों पर कार्रवाई होगी। कार्रवाई के साथ-साथ उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा, ताकि वह दोबारा इस तरह का कार्य न करें। बता दें कि पूरे शहर भर में यह अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है।

लखनऊ में नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई

दरअसल, लखनऊ को स्वच्छ बनाने की मुहीम में नगर निगम तेजी से काम कर रहा है। ऐसे में शहर में अवैध रूप से लगी होल्डिंग, बैनर, पोस्टर और पेंटिंग को हटाया जाएगा। अवैध रूप से पोस्टर बैनर लगाने वाले लोगों के खिलाफ नगर निगम FIR भी दर्ज करवाएगा। शहर को स्वच्छ करने की माननीय मेयर सुषमा खर्कवाल की मुहीम पर नगर निगम ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुषमा खर्कवाल ने बीते दिनों कार्यकारिणी की बैठक में शहर में अवैध रूप से लगाई गई होल्डिंग, बैनर, पोस्टर और पेंटिंग को हटाए जाने को लेकर निर्देश दिए थे। जिसपर कार्रवाई कराते हुए नगर आयुक्त महोदय श्री इंद्रजीत सिंह ने नगर निगम के सभी जोन का सर्वे कराकर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसे लेकर अब नगर निगम की टीम ने इस पर तेजी से कार्रवाई तेज कर दी है।

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी जोन का सर्वे कराया है। ऐसे कई प्रतिष्ठानों और उनकी प्रचार सामग्री चिह्नित की है और इन पर कार्रवाई टीम बनाई है। जो अवैध रूप से प्रचार-प्रसार करके टैक्स चोरी करने वाली एजेंसियों व दुकानदारों से जुर्माना वसूलने के साथ FIR कराएगी। इसके अलावा विभिन्न सार्वजनिक व सरकारी भवनों पर पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ अलग अभियान चलेगा। ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ उनसे दीवार पेंट करवाएगी जाएगी।

 

 

 

Related Articles

Back to top button