3 बजे तक की बड़ी खबरें
सऊदी, संयुक्त अरब अमीरात जैसे खाड़ी देशों में भिखारियों को लेकर पाकिस्तान की फजीहत अब आम बात हो गई है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सऊदी, संयुक्त अरब अमीरात जैसे खाड़ी देशों में भिखारियों को लेकर पाकिस्तान की फजीहत अब आम बात हो गई है….. ये देश हजारों की संख्या में पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट कर रहे हैं……. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें खुलासा हुआ था कि सऊदी अरब ने बीते 16 महीनों में 5 हजार से अधिक पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया है……
2… इंदौर की सोनम… जिसने महज 28 दिन पहले सात फेरे लिए…… सिंदूर लगाया, व्रत किए और फिर 20 मई को पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून पर शिलांग चली गई……. राजा की लाश गहरी खाई में मिली और सोनम लापता…… वहीं अब 17 दिन बाद कहानी में आया जबरदस्त ट्विस्ट आया…… सोनम जिंदा मिली……. यूपी के गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया…… और खुलासे ने सभी को चौंका दिया……
3… गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने गोवा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में एक वरिष्ठ डॉक्टर के साथ हुए विवाद के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है……. ये विवाद तब शुरू हुआ जब राणे ने शनिवार को GMCH के इमरजेंसी वार्ड में औचक निरीक्षण किया…… और एक मरीज के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रुद्रेश कुटीकर को निलंबित कर दिया…….
4… आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमला बोला….. भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में जगह-जगह झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं….. और बीजेपी अब पुलिस भेजकर झुग्गी वालों की आवाज बंद करना चाहती है……
5… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मक्का की फसल का हवाई सर्वेक्षण किया था…… अब इस पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है…. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने….. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई जिलों में फसलों का हवाई सर्वेक्षण किए जाने की सोमवार को आलोचना की….. और कहा कि उनमें नाराज किसानों का सामना करने का साहस नहीं है……
6… शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र….. और मराठी मानुष के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले किसी भी दल के साथ आने को तैयार है….. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना….. और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच बढ़ती नज़दीकियों को लेकर अटकलें तेज़ हैं……
7… छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे व्यापक अभियान ने जहां कई जिलों को नक्सल मुक्त कर दिया है…… वहीं इससे बौखलाए नक्सली अब लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं…… सोमवार को सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बड़ा हमला करते हुए IED ब्लास्ट किया, जिसमें एएसपी (कोंटा डिवीजन) आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए….. और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए…..
8… मेघालय में इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है……. पुलिस ने पुष्टि की कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा….. और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी….. सोनम का राज कुशवाहा के साथ शादी से पहले प्रेम संबंध था…… और वही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है……
9… आम आदमी पार्टी ने ‘बिहार में भी केजरीवाल’ कैंपेन के माध्यम से दिल्ली के पूर्वांचली वोटर से फिर से कनेक्ट होने की कोशिश शुरू की है…….. दिल्ली की झुग्गी बस्ती में हुई तोड़फोड़ को बिहार में मुद्दा बनाने की तैयारी है……. ताकि आने वाले दिल्ली चुनाव में भी फायदा उठाया जा सके…….
10… दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित क्लासरूम घोटाले मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की पूछताछ से इनकार कर दिया…… और उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला दिया……. इससे पहले, सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ हुई थी….. आरोप है कि 12748 क्लासरूम बनाने में 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है……



