6 बजे तक की बड़ी खबरें

दिल्ली के वजीरपुर में बीते दिनों रेलवे विभाग ने झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी..... जिसको लेकर संजय सिंह ने कहा…

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली के वजीरपुर में बीते दिनों रेलवे विभाग ने झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी….. जिसको लेकर संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी झुग्गीवासियों के हक के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगी……. सरकार को यहां रहने वाले लोगों को दूसरी जगह देनी चाहिए….. वहीं लोगों ने भी कहा कि सरकार भले ही यहां से हमें हटा दे…… लेकिन हम को कही और रहने के लिए जगह दे…..

2… दिल्ली में मद्रासी कैंप की झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन के मामले में आम आदमी पार्टी रेखा सरकार पर लगातार हमलावर है……. दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है…… और उन्होंने कहा कि रेखा जी क्या कोर्ट ने यह भी कहा था कि भाजपा अपना ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का वादा पूरा ना करे? अगर झुग्गी तोड़नी थी तो आस-पास के इलाके में घर क्यों नहीं दिया……

3… सौरभ भारद्वाज ने रेखा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप तो सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के खिलाफ भी संसद में कानून लाते हैं…… यहां क्यों नहीं लाए…… दिल्ली सरकार की शक्तियां छीनने के लिए संसद में कानून बन सकता है……. मगर गरीब की झोपड़ी के लिए कानून नहीं बन सकता…… इनकी झुग्गी तोड़ने से पहले इनको वही उसी जगह मकान क्यों नहीं दिए….. मुख्यमंत्री इन लोगों से अभी तक मिलने क्यों नहीं गई……

4… मणिपुर में पांच जिलों में फिर से भड़की हिंसा के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है…….. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर मणिपुर के संकट के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया है…… और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं….. कांग्रेस सांसद और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि…… मणिपुर पिछले दो वर्षों से हिंसा……. हत्या, बलात्कार और पलायन का सामना कर रहा है…… लेकिन केंद्र सरकार शांति बहाली में विफल रही है……

5… आंध्र प्रदेश में राज्य सचिवालय में नौकरी दिलाने का दावा कर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है…….. गिरोह के ठग सचिवालय में नौकरी को लेकर फोन में स्टेटस लगाते थे……. फिर युवाओं से दावा करते थे कि वो उनको राज्य सचिवालय में नौकरी दिला देंगे….. वहीं अब राज्य की विजयनगरम जिले की वन टाउन पुलिस ने गिरोह के ठगों को गिरफ्तार कर लिया है……

6… तेलंगाना में रेवंत रेड्डी सरकार ने अपना पहला कैबिनेट विस्तार किया है…… जिसमें तीन नए विधायकों जी विवेक, ए लक्ष्मण कुमार और वक्ति श्रीहरि ने मंत्री पद की शपथ ली है…… यह विस्तार जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया गया है…… हालांकि, इस विस्तार में किसी मुस्लिम चेहरे को जगह नहीं मिली……

7… ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया है……. पहले भारत ने पाकिस्तान और पीओके में सैन्य कार्रवाई करते हुए 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया…… और फिर बाद में पाकिस्तान के हमलों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके 11 सैन्य ठिकानों को भी नुकसान पहुंचाया……. ऐसे में अब हथियारों की खरीद के लिए पड़ोसी देश ने अमेरिका के आगे गुहार लगाई है……

8… अमेरिका में चीनी मामलों के एक प्रमुख एक्सपर्ट ने बीजिंग के साथ संबंधों को पूरी तरह से तोड़ने की अपील की है……. और चेतावनी दी कि अगर देश ने तेजी से कार्रवाई नहीं की तो उसे कोरोना से बदतर खतरे का सामना करना पड़ेगा…… एक्सपर्ट का यह बयान अमेरिका में एक जहरीले फंगस की तस्करी के आरोप में दो चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद आया है……

9… कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की ओर से एक खोजी पत्रकार को धमकाने का मामला सामने आया है….. खोजी पत्रकार मोचा बेजिरगन ने बताया कि वैंकूवर शहर में साप्ताहिक रैली के दौरान वीडियो बनाते समय उन लोगों ने उन्हें घेर लिया…… वहीं रविवार को फोन पर बात करते हुए बेजिरगन ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों ने उन्हें डराया….. धमकाया और कुछ देर के लिए उनका फोन भी छीन लिया…….

10… छत्तीसगढ़ के कोरबा में बीजेपी की महिला नेता की सड़क पर गुंडागर्दी देखने को मिली है….. बीजेपी की महिला नेता ने आदिवासी किसान से बीच सड़क मारपीट की….. बीच सड़क मारपीट के बाद आरोप है कि…. आदिवासी किसान को थाने लाकर पुलिस के सामने भी उन्होंने मारा पीटा…..

 

Related Articles

Back to top button