7 बजे तक की बड़ी खबरें
लखनऊ बसपा के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद हरियाणा में चौपाल लगाएंगे....विधानसभा चुनाव में बड़ी सभाएं करने की जगह आकाश एक दिन में दो-दो चौपाल लगाएंगे...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः लखनऊ बसपा के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद हरियाणा में चौपाल लगाएंगे….विधानसभा चुनाव में बड़ी सभाएं करने की जगह आकाश एक दिन में दो-दो चौपाल लगाएंगे…खेतों, बागों, गांवों में चबूतरों पर ये चौपाल लगेंगी, ताकि वोटरों से सीधा संवाद हो सके…वहीं बसपा प्रमुख मायावती हरियाणा में चार बड़ी सभाएं करेंगी…मायावती 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर इनेलो के साथ मंच साझा करते हुए चुनावी प्रचार शुरू करेंगी…उसके बाद 27 को फरीदाबाद में, 30 को असंध में और एक अक्टूबर को जगाधरी में सभाएं करेंगी…
2… मेरठ शहर के नामचीन उद्यमी शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने छापा मारा….ईडी की टीम शारदा एक्सपोर्ट के मालिक जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित घर पर पहुंची…साकेत आवास समेत रेलवे रोड स्थित कोल्ड स्टोर और रिठानी और गगोल रोड पर फैक्टरी में भी ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की….देश के बडे़ एक्सपोर्टर्स में शारदा एक्सपोर्ट शामिल है….दो गाड़ियों में पहुंची 8 लोगों की टीम घर के अंदर जांच कर रही है…
3… सपा नेता फखरूल हसन चांद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि अगर बीजेपी को कहीं से गंदगी साफ करनी है…. तो नफरत और बटवारे की राजनीति को बंद कर दे…. समाजवादी पार्टी समझती है कि जन्ददिन का इससे बड़ा तोहफा हो ही नहीं सकता…
4… कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बहादुर लोग हैं…. बाकी दिन क्या गदंगी फैलाते हैं जो आज स्वच्छता अभियान कर रहे हैं…… सच बात है कि प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है उनको बधाई….. लेकिन स्वच्छता मुहिम तो सालभर मनानी चाहिए…. स्वच्छता में सबसे ज्यादा स्वच्छता वैचारिक स्वच्छता होनी चाहिए…. आप हिन्दू-मुस्लमान न करें, आप बेरोजगारों को रोजगार दें….
5… बहराइच जिले के महसी इलाके में पिछले दो महीने से नरभक्षी भेड़िए का आतंक जारी है…. भेड़िए के हमले में आठ मासूमों समेत 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं…. महसी इलाके के सिसैया चूड़ामणि गांव में नरभक्षी भेड़िए को देखे जाने की सूचना के बाद विधायक सुरेश्वर सिंह ने भी कमान संभाली… और जंगलों में रात को गांववालों के साथ निकल गए….
6… सुप्रीम कोर्ट ने देश में प्राधिकारियों को उसकी इजाजत के बिना आपराधिक मामलों में आरोपियों की संपत्ति समेत अन्य संपत्तियों को एक अक्टूबर तक ध्वस्त नहीं करने का निर्देश दिया…. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अगर अवैध रूप से ध्वस्तीकरण का एक भी मामला है… तो यह हमारे संविधान के मूल्यों के विरुद्ध है…. सुप्रीम कोर्ट इस फैसले पर फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है…. औऱ उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्वागत योग्य है….
7… उत्तर प्रदेश की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दोहरे पैन कार्ड से जुड़े मामले में 10 हजार रुपये का जुर्माना भरने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की… पूर्व मंत्री खां विभिन्न मामलों में सीतापुर की जेल में बंद हैं….
8… बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बड़ा बयान दे डाला…. अखिलेश यादव पर भी जमकर बरसे और अपराधियों के खिलाफ भी…. अखिलेश यादव पर उन्होंने तीखा हमला भी किया… और उन्हें नसीहत भी दे डाली…. अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को भी सही ठहराया… और अखिलेश के हर सवाल का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया….
9… मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे… कार्यक्रम में उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान व ओडीओपी तथा माटीकला के अंतर्गत हस्तशिल्पियों को टूलकिट प्रदान करने के साथ ही 50,000 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया…
10… यूपी में तीन आईपीएस और दो पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं…. आईपीएस मानुष पारिक को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली नियुक्त किया गया है…. आईपीएस आंशिका वर्मा प्रभारी एएसपी दक्षिणी बरेली बनाया गया है…. आईपीएस कुंवर आकाश सिंह को प्रभारी ASP मुरादाबाद ग्रामीण नियुक्त किया गया है…. वहीं, दो पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं… अरुण चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक चुनाव प्रकोष्ठ बनाया गया है…. इसी तरह अखंड प्रताप सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर नियुक्त किया गया है….