7 बजे तक की बड़ी खबरें

लोकसभा में विपक्ष के नेता जब नीट का मुद्दा उठा रहे थे.. तभी उनका माइक बंद कर दिया गया... जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है... जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है... और झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है... देखिए रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पश्चिमी यूपी में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है… BSP के प्रत्याशी रहे चौधरी विजेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया है…. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में बिजनौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चौधरी विजेंद्र सिंह के इस्तीफा देने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गईं हैं… बिजनौर लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे चौधरी विजेंद्र सिंह ने बसपा को अलविदा कह दिया है… और उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा भी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को भेज दिया है…

2… यूपी में ओबीसी समाज की नियुक्ति को लेकर एनडीए में ही सवाल उठने लगे हैं… केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि… ओबीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए…

3… संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि व्यास मंच पर बैठने से पहले किसी भी व्यक्ति को अपने गुरुजनों के चरणों में बैठकर कथा का रहस्य जानना चाहिए… और संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करना चाहिए… उसके बाद ही उसे किसी भी प्रसंग को सार्वजनिक रूप से बोलना चाहिए… और उन्होंने कहा कि प्रदीप मिश्रा अपने को शास्त्र का ज्ञानी समझ रहे हैं… जबकि वह किशोरी जी के विषय में कुछ भी नहीं जानते…

4… बायो प्लास्टिक के निर्माण के जरिए पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने में जुटी योगी सरकार प्रदेश में दो हजार करोड़ से बायो प्लास्टिक पार्क की स्थापना करने जा रही है…. बता दें कि प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकर्णनाथ तहसील के कुम्भी गांव में 1000 हेक्टेयर में स्थापित होने वाले इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं….

5… अखिलेश यादव ने 2022 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था… और मैनपुरी की करहल सीट से विधायक चुने गए थे…. लेकिन अब कन्नौज से सांसद बनने के बाद उन्होंने विधानसभा सीट छोड़ दी है… अखिलेश के इस्तीफे के बाद करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा के उम्मीदवारों की दावेदारी भी तेज हो गई है… जातिगत गणित से हर बार करहल की सियासत सपा के अनुकूल रही…. इसी के चलते ही अखिलेश यादव ने 2022 में अपने लिए यह सीट चुनी थी… और अब उनके बाद करहल उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं…

6… प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने पत्नी पर धोखा देने का केस दर्ज करवाया है…. उनका कहना है कि 13 साल पहले झूठ बोलकर उनकी बीवी ने उनसे शादी की… वो पहले से ही शादीशुदा थी… जब इस बारे में उन्हें पता चला… तो बीवी झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी… फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है…

7… भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्र पर बीतीरात जानलेवा हमला किया गया… बता दें कि धारदार हथियारों से लैस दो युवक सफारी गाड़ी से पहुंचे… और उनकी पिटाई शुरू कर दी… वहीं भागने पर उनको दौड़ाकर पीटा गया… अपहरण का भी प्रयास किया गया… इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है…

8… उत्तर प्रदेश में चार आईपीएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर उन्हें अन्य जनपदों की जिम्मेदारी सौंपी है… इसमें बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार समेत चार अधिकारियों को नई जगह तैनाती दी है… हालांकि, आईपीएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव की अधिसूचना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी तेजी से वायरल हो रही है…. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि तबादलों की सूची में कई आईपीएस को प्रतीक्षारत रखा गया है….

9… बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी सांसद आर. के. चौधरी द्वारा संसद में सेंगोल की स्थापना का विरोध किए जाने को लेकर सपा पर ही निशाना साधा है… और मायावती ने कहा कि बेहतर होता कि अगर सपा देश के कमजोर और उपेक्षित वर्गों के हित में केंद्र सरकार को घेरती…

10… लखनऊ हजरतगंज पुलिस ने शातिर महिला ठग को गिरफ्तार किया है… बता दें कि आरोपी महिला ने अपने गिरोह के साथ मिलकर कई लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 85 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था… वहीं पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है…

 

Related Articles

Back to top button