9 बजे तक की बड़ी खबरें

कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी शनिवार को अपना जाति सर्वेक्षण शुरू करेगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी शनिवार को अपना जाति सर्वेक्षण शुरू करेगी. और उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ हफ्तों में तेलंगाना में 80 हजार गणनाकर्ता घर-घर जाएंगे…. और 33 जिलों के 1.17 करोड़ से अधिक घरों को कवर करेंगे..

2 कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर पलटवार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा था. और कहा था कांग्रेस के वादे झूठे हैं. इसी को लेकर अब राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि जुलाई 2022 में, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की जनहित योजनाओं को ‘फ्री की रेवड़ी’ कहकर देश को गुमराह किया था.

3 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कटेंगे तो बंटेंगे। वहीं पीएम मोदी कहते हैं कि एक हैं तो सुरक्षित हैं। ऐसे में उन्होंने सवाल उठाया कि दोनों में से किसका नारा मानना है। साथ ही खरगे ने कहा कि देश को एकजुट करने के लिए कई बड़े कांग्रेसियों ने अपनी जान कुर्बान कर दी है।

4 दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि लगभग 10,000 सिविल डिफेंस वॉलंयिटर्स (सीडीवी) अगले हफ्ते से चार महीने के लिए काम पर लौट आएंगे। इन्हें पिछले साल बस मार्शल के पद से हटा दिया गया था। इन्हें प्रदूषण रोकने के उपायों को लागू करने के लिए तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

5  कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की जघन्य घटना के तीन माह पूरे होने पर जूनियर डॉक्टरों ने रैली निकाली। डॉक्टरों ने रैली में पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। आम लोगों ने भी इस रैली में हिस्सा लिया। इधर मामले पर सोमवार से सियालदह कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी।

6 हिमाचल प्रदेश में समोसे को लेकर हो रहे विवाद के बीच भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए ऑनलाइन 11 समोसे ऑर्डर किए। यह ऑर्डर सरकार द्वारा समोसे की जांच के आदेश के विरोध में था। विधायक का कहना है कि सरकार को असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए न कि छोटे मामलों पर।

7 उत्तराखंड ने अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश किया है जिसे रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी आज 13 जिलों के लोगों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य का विकास समग्र और संतुलित होना चाहिए। उत्तराखंड विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसमें केंद्र का सहयोग और प्रधानमंत्री का विशेष लगाव महत्वपूर्ण है।

8 पंजाब के लुधियाना में नवनिर्वाचित सरपंचों के शपथ समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए…. सरपंच समागम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपलोग संरपच बनकर आये है…. अब आपको जिम्मेदारी निभानी है…. सरकार के पास पैसे की कमी नहीं होती है…. संरपच के पास इतनी ताकत है कि वह चाहें तो 5 साल में गांव की हुलिया बदल सकता है….

9 आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वक्फ (संशोधन) विधेयक को जबरन पारित कराने की कोशिश कर रहे हैं…. वे सभी संसदीय नियमों और परंपराओं को ताक पर रखकर जेपीसी में इस पर चर्चा भी नहीं कराना चाहते…. संजय सिंह के मुताबिक ऐसा पहली बार हो रहा है जब सभी विपक्षी दलों ने जेपीसी दौरे का बहिष्कार किया…. इसके बावजूद यह हो रहा है…. विपक्ष अगर बैठक में नहीं जाता है…

10 . पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं…. बदमाश उनके करीबियों को भी नहीं छोड़ रहे उन्हें भी लगातार धमकियों वाले फोन आ रहे हैं…. इस बार पप्पू यादव के साथ नेपाल से गाली-गलौच की गई है…. इतना ही नहीं पप्पू यादव से ट्विटर पर माफीनामा पोस्ट करने को कहा गया है…. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है….

 

 

Related Articles

Back to top button