9 बजे तक की बड़ी खबरें

भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गाल की तरह सड़क बनवाने की बात कह रहे हैं। वहीं अब बीजेपी नेता ने इसको लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह लालू यादव के संदर्भ में बोल रहे थे।

2  बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ये जानते है कि तेजस्वी यादव का बिहार में अब कोई भविष्य नहीं है। इसके लिए वे नितिश कुमार का नाम लेकर अपनी नैया पार करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नितिश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार एकजुट है।

3 आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने सड़क पर पैसे बाटने से लेकर संसद में गाली देने वाले तक को भी टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को तो जानती थी कि इन्होंमे संसद से गाली देने का काम किया है। लेकिन इसके बावजूद भी रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी के इस षड्यंत्र को समझती है।

4 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने नागपुर में भाजपा सदस्यता पंजीकरण अभियान शुरू किया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 सितंबर को भाजपा के 2024 सदस्यता अभियान ‘संगठन पर्व, सदाशयता अभियान 2024’ का शुभारंभ किया। “महाराष्ट्र में चुनाव के बाद, हमने आज से नागपुर में सदस्यता अभियान शुरू किया है। आज करीब 1 लाख बूथों पर हमने सदस्यता अभियान शुरू किया है. आज मैंने नागपुर में 25 प्रमुख लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

5 कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में होने वाले आगामी चुनावों पर बात करते हुए चुनाव से पहले कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए भाजपा की आलोचना की, और कहा कि जनता इन चालों से वाकिफ है। संदीप दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल भी ऐसी ही रणनीति अपना रहे हैं। भाजपा और आप दोनों ही चुनाव से पहले ऐसी कार्रवाइयों के लिए अक्सर एक-दूसरे की मंशा पर सवाल उठाते हैं।

6 पीएम मोदी पर हमला बोले हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज प्रधानमंत्री ने 30 मिनट तक बात की और वे दिल्ली की जनता और दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गाली देते रहे – मैं सुन रहा था, बुरा लगा… 2020 में प्रधानमंत्री ने दिल्ली में जो वादा किया था – दिल्ली देहात के लोग आज भी उसके पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं…”

7 कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास करने के लिए बहुत काम है, लेकिन वे मीडिया के माध्यम से शासन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के नौ जिलों का दर्जा खत्म कर दिया गया है और साथ ही स्कूलों को लेकर चिंता जताई है।

8  बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर के बाद राज्य में राजनीति शुरू हो गई जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार पत्रकारों के साथ है और उनकी सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून भी लाएंगे।

9 कालकाजी से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के वायरल वीडियो में दिए गए कथित बयान पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर हमला बोला है. “रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर इतना शर्मनाक बयान दिया है और इससे भी ज्यादा शर्मनाक बात ये है कि अब तक संदीप दीक्षित ने इसकी निंदा नहीं की है. उनमें रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कुछ भी कहने की हिम्मत क्यों नहीं है? इ

10 आगामी दिल्ली चुनावों पर बोलते हुए, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा, “…आप ने दिल्ली की जनता को लूटा है…हिमाचल प्रदेश के लोग भी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे…आप अच्छी शिक्षा, अच्छी सड़कें नहीं दे पा रही है।” केंद्र सरकार दिल्ली के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है..

Related Articles

Back to top button