डीयू के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा को बड़ी राहत, माओवादी लिंक मामले में बरी
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने नक्सली से जुड़े मामले में उन्हें बरी कर दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने इस मामले में जीएन साईबाबा के अलावा पांच अन्य आरोपियों को भी बरी कर दिया. जस्टिस विनय जोशी और जस्टि वाल्मिकी एसए मेनेजेस की पीठ ने यह फैसला सुनाया.
बता दें कि जिन आरोपियों को हाई कोर्ट से राहत मिली है, उनमें जीएन साईबाबा, हेम मिश्रा, महेश तिर्की, विजय तिर्की, नारायण सांगलीकर, प्रशांत राही और पांडु नरोटे (इनकी मौत हो चुकी है) शामिल हैं. बता दें कि दो जजों की इस बेंच ने साईबाबा की अपील पर दोबारा सुनवाई की. यह इसलिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के पहले बरी करने के आदेश को रद्द कर दिया था.
इसके बाद साईबाबा ने दोबारा अपील की थी. बता दें कि साईबाबा और अन्य सहयोगियों द्वारा दायर अपील पर अंतिम सुनवाई 7 सितंबर 2023 को पूरी हुई थी. मगर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.