संभल हिंसा पर बड़ा खुलासा, 40 से ज्यादा मिले गुमनाम पत्र, जानिए अपडेट
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। संभल हिंसा मामले पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस को 40 से ज्यादा गुमनाम पत्र मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक पत्र में अलग-अलग इलाकों से लोगों के हिंसा में शामिल होने की जानकारी दी गई है। सभी पत्रों में संभल में बाहर के लोगों के आने का जिक्र किया गया है। पुलिस के मुताबिक पत्र में कहा गया कि हिंसा के लिए रात 3 बजे हापुड़ से संभल के लिए लोग निकले थे। पुलिस को मिले पत्रों में बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा और मुरादाबाद से बाहरी लोगों के संभल आने का जिक्र किया है।
संभल हिंसा को लेकर पुलिस अब पत्र से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस की टीमें इन इलाकों से सबूत जुटाने की कोशिश में जुटी हुईं हैं, पुलिस की टीमें 15 संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने 200 लोगों की कॉल डिटेल्स निकाली है। सभी की हिंसा वाले दिन की मूवमेंट की जांच कर रही है।
जानिए मामला
संभल में पिछले महीने सदियों पुरानी मस्जिद को लेकर हुई हिंसक झड़पों में 4 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोगों के घायल हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने हिंसा के संबंध कई मामले दर्ज किए थे। क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थी। इसके साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था।