NSA अजीत डोभाल के घर बड़ी सुरक्षा चूक, संदिग्ध ने की घुसपैठ करने की कोशिश
Big security lapse at NSA Ajit Doval's house, suspect tried to infiltrate

4पीएम न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के घर में एक संदिग्ध ने घुसपैठ करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, शख्स ने कार लेकर अजित डोभाल की कोठी में घुसने की कोशिश की थी। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को रोककर हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में शख्स मानसिक रूप से परेशान लग रहा है। फिलहाल पूछताछ जारी है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के मुताबिक पकड़े गए शख्स ने बताया कि उसके शरीर किसी ने चिप लगा दिया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, जांच में उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं मिला है। हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट, स्पेशल सेल उस शख्स से पूछताछ कर रही है। शख्स को हिरासत में लेकर यह पूछताछ लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर में हो रही है।
अजित डोभाल भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाते है। डोभाल कई आतंकी संगठनों के निशाने पर भी हैं। पिछले साल फरवरी में जैश के आतंकी के पास से डोभाल के दफ्तर के रेकी का वीडियो मिला था। इस वीडियो को आतंकी ने पाकिस्तानी हैंडलर को भेजा था। इसके बाद डोभाल की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया था।



