दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले ही हंगामा, भाजपा और आप के पार्षद भिड़े

 

नई दिल्ली। दिल्ली की छोटी सरकार का मुखिया चुने जाने के दौरान बवाल हो गया। सिविक सेंटर में मेयर चुनाव के पहले, आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने खूब हंगामा किया। वे पीठासीन अधिकारी के मनोनीत सदस्?यों को पहले शपथ दिलाए जाने से नाराज थे। वोटिंग शुरू होने से पहले आप और बीजेपी के पार्षदों में धक्का मुक्की भी हुई। इस दौरान नारेबाजी की गई और पर्चे उछाले गए। एलजी द्वारा की गई एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी की मुख्य चिंता एमसीडी में समीकरण बिगडऩे की है। एलजी ने जिन 10 लोगों को एमसीडी में पार्षद मनोनीत किया है, उनका सीधा ताल्लुक बीजेपी से होने की चर्चा है। बीजेपी इस बार विपक्ष में है। ऐसे में इन मनोनीत पार्षदों की मौजूदगी से एमसीडी में बीजेपी को राजनीतिक बल मिल सकता है। मनोनीत पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट नहीं डाल सकते, लेकिन स्टैंडिंग कमिटी मेंबर और जोन चेयरमैन के चुनाव में वोट डाल सकते हैं। इससे एमसीडी में नीतिगत फैसले लेने वाली स्टैंडिंग कमिटी में आम आदमी पार्टी के समीकरण गड़बड़ा सकते हैं। जोनल इलेक्शन में भी इसका असर पड़ सकता है। इसी वजह से आप एल्डरमैन की नियुक्ति का कड़ा विरोध कर रही है।

Related Articles

Back to top button