भाजपा व सीएम योगी ने मिट्टी में मिला दिया लोकतंत्र!

  • उपचुनाव में वोट डालने को तरसे लोग 
  • एग्जिट पोल- सर्वे में बजे अपने-अपने ढोल
  • बीजेपी को बाय-बाय बोलना शुरू कर चुकी है जनता
  • चुनाव आयोग को पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड करने पड़े

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। महाराष्ट्र व झारखंड में मतदान हो चुका है। अब एक्जिट पोल आने लगे हैं। सियासी दल अपने-अपने हिसाब से दावे कर रहे हैं। लगभग दस एजेंसियों ने लोगों से सर्वे के आधार पर एग्जिट पोल की रिपोर्ट जारी किए है। जिसमें दस में छह सर्वे एनडीए व चार इंडिया गठबंधन की सरकार बना रहें हैं। हालांकि इन सर्वे पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। ऐसा देखने में आया है 24 के लोकसभा चुनाव व हरियाणा के विधानसभा चुनाव में परिणाम एग्जिट पोल के उलट हो गए थे।
ऐसे में हमें 23 नवम्बर तक इंतजार करना होगा। उधर उत्तर प्रदेश में जिस तरह से उपचुनाव में भाजपा सरकार ने मुस्लिम वोटरों को वोट डालने से रोका गया योगी सरकार का काला चेहरा सामने आ गया है। विपक्ष ने इसपर बीजेपी को घेरा है। वहीं अब चर्चा हो रही है कि क्या यूपी के उपचुनाव समेत देश के दो राज्य, महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी चुनाव बुरी तरह से हार रही है? एग्जिट पोल के नतीजे, नीतिश कुमार के संकेत और यूपी में रक्तरंजित हुए लोकतंत्र की तस्वीरें तो इसी ओर इशारा कर रही हंै कि जनता ने बीजेपी को बॉय—बॉय बोलना शुरू कर दिया है। युवति की हत्या, वोट डालने जाती महिलाओं पर दरोगा का पिस्टल तानने की तस्वीरें, और थानों में वोटर्स के संवैधानिक दस्तावेजों को जमा करा के उनको नकली दस्तावेज बता कर वोट देने से रोकने की कोशिश को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी की हार बता रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव ने ताजे बयान में कहा है कि सपा कम से कम 6 सीटे जीत रही है। वहीं सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी द्वारा सपा को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश को राजनीतिक पंडित अवध की कई प्रचलित कहावातों से जोड़ कर देख रहे हैं।

पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को बढ़त

पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी प्लस को 139 से 156, कांग्रेस प्लस को 119 से 136 और अन्य को 11 से 16 सीटें मिल सकती हैं, वहीं, झारखंड में बीजेपी प्लस को 38 से 43, कांग्रेस प्लस को 34 से 41 और अन्य को दो से चार सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

ज्यादातर जगहों पर 50 फीसदी से कम वोट पड़े

बदले वोटिंग ट्रेंड में यूपी हो या झारखंड, राजस्थान हो या फिर महाराष्ट्र। वोटों की खूब बारिश होती है। लेकिन यूपी की इन 9 सीटों पर ज्यादातर जगहों पर 50 फीसदी से कम वोट पड़े। राजनीतिक विषलेशक इस पुलिस की सख्ती और बैरेकेटिंग लगा कर वोटर्स को घरों में रोकने की कवायद से जोड़कर देख रहे हैं। पूरे दिन लगातार वोट न डालने देने की शिकायते सुनाई देती रहीं। मीरापुर में तो महिलाएं सीना तान कर पिस्टल ताने दारोगा के सामने खड़ी हो गयी। वही मुजफ्फरनगर में पुलिस पर पथराव हुआ। कानपुर का हाल किसी से छिपा नहीं है। मुरादाबाद से भी इसी तरह की तस्वीरे दिन पर वायरल होती रही। हालांकि कुंदरकी विधानसभा में पुलिस की सख्ती की खबरें चुनाव से कई दिन पहले से आना शुरू हो गयी थी। लेकिन कुंदरकी और मीरापुर ही ऐसी दो विधानसभा सामने आई जहां का वोटिंग प्रतिशत 57 तक पहुंचा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने संविधान को दे डाली खुली चुनौती

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी उप-चुनाव में बीजेपी की परफार्मेंस से निराश दिखाई दिये। यह उनकी लीडरशिप में दूसरा बड़ा चुनाव है जहां उनके सामने पार्टी को जीत दिलाने की चुनौती है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी मे भारी हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी के भीतर उनके नेतृत्तव पर कई नेता सवालिया निशान लगा चुके हैं। भूपेन्द्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि बुर्का पहने महिलाए नकली वोट डाल रही है। इन्हें रोका जाए इसके बाद उन्होंने कहा कि आईडी पुलिस नहीं चेक करेगी तो कौन करेागा ? वह कहते दिखाई पड़े कि आईडी तो पुलिस ही चेक करेगी। यानि कि उन्हें निवार्चन आयोग, कानून और संविधान से कोई मतलब नहीं। वह बस चुनाव में जीत हासिल कर अपनी कुर्सी बचाये रखना चाहते हैं।

चुनाव रद्द हों : रामगोपाल

सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच, जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरा पुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया ,वह लोक तंत्र के लिए ख़तरे की घंटी है, ज्यादती तो हर जगह हुई है, लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएँ पार कर दीं हैं,मीरापुर, कुंदरकी सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बन्दूक की नोक पर मत डालने से रोका गया। ये चुनाव रद््द हों और दुबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए।

झारखंड में 7 में से 3 में बीजेपी को बहुमत

मैट्रिज एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 42 से 47 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्टï्रीय जनता दल सत्तारूढ़ गठबंधन (इंडिया ) को लगभग 25 से 30 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि अन्य को एक से चार सीटें मिलने की संभावना है। टाइम्स नाउ एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को राज्य में 40 से 44 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को 30 से 40 सीटें मिलने की संभावना है। पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल भी एनडीए को बढ़त देता है, जिसमें गठबंधन के लिए 44-53 सीटें और जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को 25-37 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. अन्य उम्मीदवारों को पांच से नौ सीटें मिलने की उम्मीद है। हालांकि, एक्सिस-माई इंडिया ने अनुमान लगाया है कि जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन कुल 81 सीटों में से 53 सीटों के साथ राज्य में जीत हासिल कर सकता है।

महाराष्ट्र में 10 में 6 एग्जिट पोल में एनडीए सरकार

मैट्रिज ने महायुति को 150-170 और महा विकास अघाड़ी को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। पी-मार्क ने महायुति को 137-157 और एमवीए को 126-146 सीटें दी हैं। चाणक्य ने महायुति को 152-160 और एमवीए को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। पोल डायरी ने संकेत दिया है कि महायुति को 137-157 और एमवीए को 126-146 सीटें मिल सकती हैं, पीपुल्स पल्स ने महायुति को 182 और एमवीए को 97 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। लोकशाही मराठी-रुद्र ने महायुति को 128-142 और एमवीए को 125-140 सीटों के साथ कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया है। वहीं, भास्कर रिपोर्टर्स पोल अलग है, जिसमें एमवीए के लिए 135-150 सीटें और महायुति के लिए 125-140 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button