लखनऊ में IAS की पत्नी बनकर महिलाओं से की करोड़ों की ठगी, FIR दर्ज
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। लखनऊ में IAS की पत्नी बनकर करोड़ों की ठगी करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ठगी महिला ने दूसरी महिलाओं के साथ दोस्ती करती थी और किटी पार्टी का ग्रुप बनाकर उसमें एड कर लेती थी। इसके बाद में म्यूचुअल फंड में प्रॉफिट और दूसरों की बीमारी का बहाना बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देती थी।
इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब 24 मार्च को ठगी करने वाली महिला रश्मि ने खुद पुलिस चौकी में चार महिलाओं के खिलाफ शिकायत दी। उसने कहा कि नेहा गाडरू, अनामिका, प्रिया, हरप्रीत ने उसके घर से ब्लैंक चेक चोरी कर ली है। इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं जब पुलिस ने इन महिलाओं को बुलाया, तब कहानी बड़ा उलटफेर था, ठग रश्मि इस बात को साबित नहीं कर पाई कि घर से चेक चोरी हुआ है। पीड़ित महिलाओं ने डीसीपी से मिलकर रश्मि सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
पूछताछ के दौरान पता चला कि ठग रश्मि की मुलाकात 13 साल पहले एक दोस्त के जरिए पार्टी में हुई थी। इसके बाद पैसों का लेनदेन शुरू हुआ। इस बहाने उसने 18 लाख रुपये लिए, जब उस पर दबाव बनाया गया तो 5 लाख रुपये वापस किए और 13 लाख रुपये जब उससे मांगे गए तो उसने उल्टा ही इन महिलाओं को फंसाने की धमकी दी। लखनऊ की रहने वाली रश्मि सिंह की इंदिरा नगर के बाल विहार कॉलोनी में आलीशान कोठी है, जिसमें चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर रश्मि काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी लाइफस्टाइल से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाती है और टारगेट कर बिजनेसमैन की पत्नियों को अपने चंगुल में फंसाती है।
ठगी महिला ने सभी महिलाओं को लालच दिया और किटी पार्टी के जरिए सबसे पैसा लगवाया, इसके साथ ही म्युचुअल फंड में पैसा लगाने को अच्छा प्रॉफिट का लालच देती रहती थी। आपको बता दें कि सभी 10 महिलाएं किटी पार्टी में मिली थी जिसमें एक दूसरे को ठगे जाने की बात सामने आई कि वो करीब 10 लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये ऐंठ चुकी है। इनमें से एक पीड़ित महिला हरजीत कौर ने बताया कि रश्मि ने म्यूचुअल फंड और प्रॉपर्टी के पेपर लिए थे। लाखों रुपये ले लिए और दूसरों को बीमारी का बहाना बनाकर ठग रही है। महिला सभी से कैश लेती है किसी से भी ऑनलाइन नहीं लेती हैं।
सूत्रों के मुताबिक डीसीपी नॉर्थ जोन आरएन सिंह के मुताबिक, महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिनके खिलाफ बीएनएस धारा 406, 420, 506, 504 में FIR दर्ज की गई है।