भाजपा ने हमेशा की देश को बांटने की राजनीति: सुबोध

- राजद ने साधा भाजपा पर निशाना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कैमूर। कैमूर में आयोजित किसान महासम्मेलन में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ‘मौलाना तेजस्वी’ कहकर नया नाम दे दिया है, जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में राम हमारे हैं और हम सबको अपना मानते हैं, लेकिन धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कभी भी किसी का भी नामकरण कर देते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग नागपुर से शिक्षा लेकर आते हैं वही ऐसी बातें करते हैं। उनका मानना है कि ‘राम के साथ सिर्फ हम हैं’, जबकि हमारा मानना है कि ‘राम के साथ सब हैं।’ सुबोध मेहता ने कहा कि 1989 में जब मंडल आयोग लागू हुआ तो ये लोग ‘कमंडल’ लेकर आ गए और देश को धार्मिक आधार पर बांटने की राजनीति की।
राजद आज भी एक ही जाति की मददगार है : मांझी
राजद विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव की मौजूदगी में मंच से सोहड़ा पंचायत के मुखिया पति मुनारिक यादव द्वारा दिया गया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मुनारिक यादव 1990 के दशक के चर्चित नारे भूरा बाल साफ करो का उल्लेख करते हुए कहते हैं कि अब फिर वही समय आ गया है। इस नारे का इस्तेमाल लालू प्रसाद यादव द्वारा किया गया था, जिसे जातिगत राजनीति के प्रतीक के रूप में देखा गया था। केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी ने इस पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस स्लोगन को भूल गए थे, वो अब भूलभुलैया में हैं। मांझी ने कहा, राजद आज भी एक ही जाति विशेष के लोगों की मदद करता है, जबकि बाकी समाज को नजरअंदाज किया जाता है। यह बात आम लोगों को समझनी चाहिए। मांझी ने आगे कहा कि अगर आज भी ‘भूरा बाल साफ करो’ जैसे नारों को दोहराया जाता है, तो लोग खुद तय कर लेंगे कि उन्हें किस दिशा में जाना है। उन्होंने जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास हो रहा है। इस बयान को लेकर आरजेडी की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन यह मुद्दा आगामी चुनावी माहौल में एक बड़ा राजनीतिक बहस का केंद्र बन सकता है।



