हिमाचल की वित्तीय स्थिति पर भाजपा-कांग्रेस में नोकझोंक

- सीएम सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष में वार-पलटवार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शिमला। हिमाचल प्रदेश में वित्तीय स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब सीएम ने संसाधन जुटाने को लेकर हिमाचल की आर्थिक स्थिति के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जाते-जाते स्कूल खोलने की घोषणाएं कर दीं। होटल मालिकों को बिजली सब्सिडी दे दी। जहां जरूरत नहीं, वहां भी अस्पताल खोल दिए। जाते-जाते 5000 करोड़ रुपये का नुकसान कर दिया।
भाजपा विधायक दल ने जब कहा कि आप दो साल बाद सत्ता से बाहर हो जाएंगे। इस पर सीएम सुक्खू ने सदन में दमदार तरीके से कहा कि सदन से बाहर आते-जाते रहते हैं। 20-25 साल से यही चल रहा है। सत्र के समापन पर मुख्यमंत्री ने इस बात को दोहराया कि हिमाचल भयंकर आपदा से गुजर रहा है। विपक्ष केंद्र से आपदा के लिए पैकेज लाने में सहयोग करे।
आपदा प्रभावितों के मुआवजे के लिए संसाधनों में कटौती भी करेंगे
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ी है। प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के लिए संसाधनों में कटौती करने से पीछे नहीं हटेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा प्रभावित घोषित करने का फैसला कब से लागू होगा, इसे लेकर नुकसान का अध्ययन किया जा रहा है। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने बीते दिनों हुई प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए नए प्रावधानों के तहत मुआवजे की मांग उठाई। विधायक कुलदीप राठौर ने आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त सेब बगीचों को राहत पैकेज में शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऊपरी शिमला के अधिकांश बागवानों की आर्थिकी सेब पर निर्भर है और बगीचों को हुआ नुकसान उनकी आजीविका को प्रभावित कर रहा है। विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि विपक्ष को केवल सदन में हंगामा करने के बजाय केंद्र सरकार के समक्ष भी राज्य की समस्याएं उठानी चाहिए।
सरकार की गलत नीतियों के कारण है संकट : जयराम
इस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भडक़ गए। कहा कि आर्थिक संकट आप हमारे पर नहीं थोप सकते। यह आपकी गलत नीतियों के कारण हुआ है। विधानसभा चुनाव से पहले ही केंद्र ने तय किया था कि आने वाले पांच साल तक जीएसटी मुआवजा नहीं मिलेगा। यह काउंसिल की बैठक में तय हुआ था। यह सभी राज्यों के लिए हुआ है। कांग्रेस ने जनता को झूठी गारंटियां दीं। अब यह गारंटी पूरी नहीं हो रही है तो इसको भी हमारे ऊपर थोपा जा रहा है। जयराम ने कहा कि तीन साल में आपने क्या किया। इस पर मुख्यमंत्री बोले, अभी मैं भूमिका बांध रहा हूं। भाजपा ने सत्ता में रहते हुए जनता की संपदा को लुटा दिया। हम इसे लुटने नहीं देंगे। केंद्र से पैसा न आने पर भी हम अपने संसाधन खुद तलाश रहे हैं।



