दिल्ली में बीजेपी हो गई क्लीन बोल्ड, केजरीवाल की फिरकी में बुरा फंसे ‘शाह’!
बीजेपी के सितारे इस समय गर्दिश में चल रहें हैं..... अभी हाल ही में अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः बीजेपी के सितारे इस समय गर्दिश में चल रहें हैं….. अभी हाल ही में अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है…. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर पूर्वांचली लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है… और देश के पूर्वांचली लोगों को रोहिंग्या और घुसपैठिया बोला है…. जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है…. वहीं आज हम इस खबर में बात करेंगे अमित शाह ने आखिर किसके सह पर बाबा साहेब का अपमान किया…. और जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को रोहिंग्या और घुसपैठिया किस आधार पर बोला क्या वास्तव में बीजेपी का बुरा दौर शुरू हो गया है…. लोकसभा चुनाव में मिली हार का गम शायद बीजेपी अभी भुला नहीं पाई है…. और दो राज्यों के चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेताओं के दिमाग का संतुलन बिगड़ गया है,,,, जिसको चलते बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनाफ सनाफ बातें कर रहें हैं…. और भारतीय लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहें है….
आपको बता दें कि मोदी जबसे सत्ता में आए हैं…. तब से अपने दस साल के किए गए कामों की बात नहीं करते हैं…. और वो पिछली सरकारों का जिक्र कर अपनी नाकामी को छुपा रहें हैं…. और जनता को भ्रमित करने का काम कर रहें हैं…. आपको बता दें कि विपक्ष मोदी सरकार की नाकामी छिपाने के प्रयास पर लगातार पानी फेर रह है… जिसको देखते हुए गुजरात लॉबी पूरी तरह से बौखलाई हुई है…. और देश की जनता को ही रोहिंग्या और घुसपैठिया बताने लगी है…. वही चुनाव जीतने के लिए बीजेपी नए- नए हथकंडे अपना रही है…. और जिन राज्यों नें चुनाव होने वाले होते हैं उन राज्यों के वोटर लिस्ट से वोटरों के भारी संख्या में नामों को कटवाने का काम करती है…. जिसका भी विपक्ष ने पर्दाफाश कर दिया है….. जिसके चलते मोदी शाह की एक भी चाल काम नहीं आ रही है…. बता दें कि पिछले दस सालों से बीजेपी ने देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है…. और अपने मित्रों की झोली भरने का काम किया है…. और अपने स्वार्थ के लिए देश को बेचने का काम किया है…. सरकार बनाने से पहले से लेकर अभी तक जितने भी वादे सरकार के द्वारा किया गया है…वे एक भी वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं…. और देश की जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर परेशान हैं लेकिन सरकार को जनता का तनिक भर ध्यान नहीं हैं…..
वहीं बीजेपी सत्ता में काबिज रहने के लिए नीचता की सारी हदे पार करती जा रही है…. और सरकार का ध्यान जनता की परेशानियों पर तनिक भर भी नहीं है…. बता दें कि सरकार जनता को गुमराह करने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है…. आपको बता दें कि अगले साल दिल्ली के चुनाव होने वाले हैं..,.. जिसको देकते हुए सरकार दिल्ली के वोटरों का नाम कटवाने की जुगत में लगी है…. जिसको देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.,… और चुनाव से पहले घर-घर जाकर जनता से अपील कर रहें है कि बीजेपी के लोग आकर आपसे किसी भी प्रकार की कोई डिटेल मांगे तो उनको किसी भी प्रकार की कोई डिटेल मत देना नहीं तो आपका नाम वोटर लिस्ट से कटवा देंगे… साथ ही साथ जेपी नड्डा के बयान को लेकर भी केजरीवाल सेना ने मोर्चा खोल दिया है…. और हर विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जेपी नड्डा के बयानों को सुना रहें है…. और जनता को बीजेपी की पालिसी से बचने की अपील कर रहें हैं….. आपको बता दें कि मोदी की सत्ता नें आने के बाद से देश की जैसी स्थिति है…. वैसी स्थिति देश की कभी नहीं रही है…. वहीं देश की खुशहाली के लिए मोदी को सत्ता से बाहर करने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता जनता के बीच में नहीं है….
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है….. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में पूर्वांचली समाज के वोट कटवाने की साजिश कर रही है….. बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के संसद में दिए एक बयान का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा कि नड्डा ने पूर्वांचली समाज के लोगों का अपमान किया था….. रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों से तुलना की थी…. वहीं अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुलेआम सदन के अंदर कबूल किया कि बीजेपी कार्यकर्ता रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पूर्वांचली लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटवा रहे हैं….. हम इसकी निंदा करते हैं….. ये बीजेपी की सोची समझी साजिश है…. जिन लोगों ने तीस- चीलीस सालों से दिल्ली में रहकर दिल्ली को बनाने का काम कर रहे हैं…. उन्हें बीजेपी रोहिंग्या और बांग्लादेशी कह रही है….
वहीं उन्होंने आगे कहा, दिल्ली में पूर्वांचली लोगों का नाम कटवा कर उनकी नागरिकता छीनी जा रही है….. उनसे भारत में रहने का अधिकार छीना जा रहा है…. वोटर कार्ड की वजह से कई सरकारी सुविधाएं मिलती हैं…. वो भी छीनी जा रही है….. दिल्ली का अधिकांश पूर्वाचंली वोटर आम आदमी पार्टी का वोटर है…. इसलिए बीजेपी ने साजिश रची है कि इनके वोट कटवा दिए जाएं…. जिसको लेकर केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के सामने लिस्ट रखी जिनके नाम बीजेपी कटवा रही है….. इसमें ज्यादातर लोग हिंदू हैं….. इन्हें बीजेपी रोहिंग्या बता रही है….. ये लोग बिहार यूपी से आए हैं….. जो चालीस साल से यहां रह रहे हैं….. और इन्होंने (बीजेपी) पूर्वांचल समाज को उजाड़ने का काम किया है….. हमने दिल्ली में पूर्वांचल समाज को अधिकार देने…. और बसाने का काम किया है….
और उन्होंने कहा कि दिल्ली में यूपी और बिहार से बहुत लोग आते हैं….. ये लोग या तो रोजगार की तलाश में या फिर पढ़ाई करने यहां आते हैं…… अक्सर गरीब और मिडिल क्लास के लोग दिल्ली में आते हैं….. ये लोग कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं…. दिल्ली की सत्रह सौ कच्ची कॉलोनियों में सत्तर से अस्सी प्रतिशत पूर्वांचली समाज के लोग रहते हैं….. इन कॉलोनियों में दो हजार तेरह तक सड़कें, पानी, इलाज स्कूल सुविधाएं नहीं थीं….. हमने सभी अड़चनों को दूर किया और यहां सभी सुविधाएं दीं…. केजरीवाल ने आगे कहा कि हम अगले कुछ दिनों दिल्ली के हर एक पूर्वांचली समाज के घर में जाएंगे…. और उन्हें बीजेपी की साजिश के बारे में बताएंगे…. और उन्होंने पूर्वांचली वोटरों से कहा कि अगर कोई बीजेपी वाला आपके घर आए तो उसे अपनी डिटेल्स मत देना…. ये लोग आपका वोट काट देंगे….. बीजेपी को हर वोटर जवाब जरूर देगा….
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है…. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर मामले के बाद अब पूर्वांचलियों के मुद्दे पर जेपी नड्डा के बयान पर बीजेपी को घेरा है…. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सदन में दिल्ली में अवैध घुसपैठ और वोट काटने के मामले पर चर्चा के दौरान जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्या…. और बांग्लादेशियों से की….. आम आदमी पार्टी बयान को दिल्ली में रह रहे पूर्वांचलियों के सम्मान से जोड़ते हुए चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गई है…. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचल समाज को लेकर संसद में अपमान किया…. और उन्होंने पूर्वांचलियों की तुलना बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों से की थी….. खुलेआम संसद के अंदर जेपी नड्डा ने कबूल किया कि बीजेपी के कार्यकर्ता पूर्वांचलियों के वोट कटवा रहे हैं….. उनको रोहिंग्या और बंग्लादेशी कहा जा रहा है, ऐसा कैसे कर सकते हैं….
वहीं उन्होंने कहा कि दो हजार पंद्रह में जब मैं मुख्यमंत्री बना तो वहां अफसरों को बुलाकर विकास करने के लिए कहा….. हमने सुप्रीम कोर्ट के आदेश और केंद्र सरकार की अड़चनों को दूर कर सत्रह सौ सत्तानबे कॉलोनियों में से सोलह सौ पचास कॉलोनियों में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल दिए….. दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि लोगों के वहां रिश्ते नहीं होते थे…. हमने उनको सम्मान दिया. हम आपके वोट कटने नहीं देंगे…. वहीं आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं उस वक्त सदन में था….. जब हमारे पूर्वांचल के भाइयों को रोहिंग्या और बंग्लादेशी घुसपैठिया कहा गया….. हम अपने ही देश में घुसपैठिए हो गए….. ये बयान बीजेपी के अध्यक्ष का है…. पूरी दिल्ली की पूर्वांचल कॉलोनियों में जाएंगे…. और जेपी नड्डा के इस बयान को सुनाएंगे…. और इस अपमान का बदला इस चुनाव में लेंगे….. आप इन नामों को देखिए, राम सिंह रोहिंग्या कैसे हो सकते हैं….