बुलडोजर का फायदा मिल रहा बीजेपी को!
4पीएम की परिचर्चा में उठे कई सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी सहित बीजेपी शासित तमाम राज्यों में सरकार लगातार अपराधियों और माफियाओं पर बुल्डोजर की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। अकेले यूपी की बात की जाए तो योगी सरकार के कार्यकाल में अब तक 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति पर कार्रवाई की जा चुकी है। ऐसे में सवाल उठता हैं कि बुलडोजर अभियान से भाजपा को फायदा है या नुकसान? इस मुद्ïïदे पर वरिष्ठï पत्रकार केपी मलिक, बृजेश शुक्ला, अमित मिश्रा, सैयद कासिम, डॉ विजय श्रीवास्तव, एजुकेशनिस्ट शुभ लक्ष्मी और 4पीएम के्र संपादक संजय शर्मा ने एक लंबी परिचर्चा की।
अमित मिश्रा ने कहा कि हरीश साल्वे से जब कोर्ट ने प्रयागराज मामले में पूछा तो उन्होंने बताया कि इस तीनों मामले में 25 मई को नोटिस दिया गया था। ऐसे में क्या उन्हें पहले से पता था कि दंगा होगा और आरोपी के घर बुलडोजर चला देंगे। कोर्ट को इस पर विचार करना होगा। बृजेश शुक्ला ने कहा कि विकास दुबे को मारा गया, सबने देखा, उनके घर पर भी बुलडोजर चला। मुकदमे कई साल चलते रहते हैं। सबसे बड़ी बात न्यायिक व्यवस्था को ठीक करना होगा। बुलडोजर चलने से नुकसान परिवार का भी हो रहा है। सैयद कासिम ने कहा बुलडोजर चलने से बीजेपी को फायदा मिलता है। पूरी दुनिया में हमारी छवि खराब हो, इससे कोई फर्क नहीं। बुलडोजर योगी को दिल्ली पहुंचाने का साधन जरूर बन गया है जबकि बिहार से यूपी तक आगजनी, ट्रेनें जो जलाई जा रही है, तो 24 में युवा ही बीजेपी को जवाब देंगे। डॉ. विजय श्रीवास्तव ने कहा पत्थर उछालकर मसले सुलझते नहीं और उलझ जाते हैं इस दौर में… तो इंसानियत की आत्मा में भी सुराख है। यहां जो सुराख मौजूद है, उनमें एक सुराख और भी करना है। बीजेपी ने जो बुलडोजर का रास्ता अपनाया है, वह उन्हें फायदा दिला रहा है। शुभ लक्ष्मी ने कहा कॉपोरेट जगत में, प्रोफेशनल्स में, बुद्घिजीवी वर्ग में बुलडोजर होना एक खराब छवि है। मौजूदा समय में देश उबल रहा है। जितना उपद्रव ज्यादा होगा, उतना ही बीजेपी को फायदा मिलेगा। केपी मलिक ने भी परिचर्चा में अपने विचार रखे।