नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार : अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उनकी समस्याओं के समाधान में सरकार कोई रुचि नहीं ले रही है। प्रदेश के 34 लाख से अधिक युवाओं को अधूरी भर्तियां पूरी होने का इंतजार है। समाजवादी पार्टी नौजवानों की समस्याओं के समाधान के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएगी। अधूरी भर्तियों को पूरा कराने के लिए समाजवादी लोग सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यालय में सरकारी भर्तियों से वंचित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा देने का काम किया है। प्रदेश में न कहीं निवेश हुआ और न उद्योग लगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ और फरेब के सहारे अपनी राजनीति कर रही है। भाजपा गरीबों की रोटी छीनकर पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम कर रही है। अभ्यर्थियों के साथ भाजपा सरकार का संवेदनशून्य व्यवहार अनुचित और अमानवीय है। नौजवानों के सब्र का इम्तिहान नहीं लिया जाना चाहिए। सपा मुखिया ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्तर पर 10 भर्तियां लंबित हैं। 34 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का भाग्य इनसे जुड़ा है। नौजवानों ने बताया कि 32 हजार अनुदेशकों को भी रोजी-रोटी से वंचित रखा गया है। वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती तथा मंडी परिषद की परीक्षाओं का भी कोई पुरसाहाल नहीं है। अखिलेश ने कहा कि नौजवानों की समस्याओं को दूर कराने के लिए सपा हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
सपा के एमएलसी प्रत्याशियों का पुलिस कर रही उत्पीड़न
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पुलिस पर पार्टी के एमएलसी प्रत्याशियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि देवरिया-कुशीनगर के पार्टी प्रत्याशी डॉ. कफील खान एवं मतदाताओं को पुलिस परेशान कर रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से मतदान व मतगणना निष्पक्ष कराने के लिए स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है। प्रतापगढ़ जिले में हो रहे एमएलसी चुनाव को लेकर कहा कि जिलाधिकारी की निगरानी में एडीओ पंचायत व वीडीओ के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को पैसा बांटा जा रहा है। जो पैसा नहीं ले रहे हैं उन्हें धमकी देकर दबाव बनाया जा रहा है, साथ ही भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान न करने पर फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है।