प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सीटों में हुई वृद्धि : बृजेश पाठक

लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास में संभल और महराजगंज में पीपीपी मोड पर खुलने वाले मेडिकल कॉलेजों के लिए एमओयू हुआ। इस दौरान श्री सिद्धि विनायक ट्रस्ट बरेली ने संभल और शांति फाउंडेशन ट्रस्ट ने महराजगंज के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि वे प्रदेश की जनता की सेवा के लिए आगे आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 59 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो चुकी है। 16 असेवित जिलों में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है। उत्तर प्रदेश अब देश में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज वाला राज्य बन रहा है। संभल और महराजगंज में 330-330 बेड के मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। दोनों जिलों में 2024 तक मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करने का लक्ष्य तय किया है। इन्हें नेशनल मेडिकल कमिशन की शर्तों के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ एजुकेशन को और मजबूत करने के लिए 14 असेवित जिलों में भी जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए एमओयू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार किसी मेडिकल कॉलेज की स्थापना पीपीपी मोड पर की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा विभाग इस कार्य को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाए। वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के कार्यों से देश और दुनिया आशान्वित है। प्रदेश सरकार लगातार मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कर रही है। इससे जहां मेडिकल की सीटें बढ़ रही हैं वहीं चिकित्सा क्षेत्र की गुणवत्ता बढ़ रही है। इससे कुशल डॉक्टर, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता बढ़ेगी। पाठक ने कहा मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की भी कमी नहीं होने दी जाएगी। मरीजों की सेवा के लिए सरकार सदैव तत्पर है। डिप्टी सीएम ने कहा प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अगर मूलभूत सुविधाएं नहीं है तो वे हमें सूचित करें। सरकार ही नहीं, हमारा भी पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द हर समस्या का समाधान हो जाए। ताकि जनता को हर सुविधाओं का लाभ मिल सके।

पीएम मोदी से मिले बृजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने उप मुख्यमंत्री बनाने के लिए सीएम मोदी का आभार प्रकट किया। पाठक ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी से मुलाकात कर मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी दिल्ली में पीएम मोदी और भाजपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ïडा से मुलाकात की। बता दें कि इससे पहले केशव मौर्य ने भी पीएम से मुलाकात की थी।

Related Articles

Back to top button