भाजपा सरकार ने दिल्ली को अराजकता की ओर धकेला: केजरीवाल

- आप संयोजक ने सीएम रेखा पर साधा निशाना
- बोले- चार इंजन की सरकार लेकिन कानून-व्यवस्था पटरी से उतरी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। हरियाणा व दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों ने दोनों राज्यों के भाजपा सरकारों पर जमकर हमला बोला है। जहां हरियाणा की सैनी सरकार पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला जमकर हमला बोला हैं वहीं आप संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम ने सीएम रेखा गुप्ता व गृहमंत्रालय पर तीखा प्रहार किया। दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी का दावा है कि भाजपा सरकार दिल्ली में हो रहे अपराध की रोकथाम में फेल हुई है।
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चार इंजन की सरकार, लेकिन कानून-व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। लूट, हत्या, रंगदारी आम हो गई है। भाजपा की सरकार दिल्ली को अराजकता की ओर धकेल रही हैं। वहीं सुरजेवााला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि 1996 से 1999 में जब हविपा और भाजपा की सरकार थी तब गुंडाराज कायम था व 2000 से लेकर 2005 तक जब इनेलो और बीजेपी की सरकार थी तब कस्बों, शहरों, जिलों और सडक़ों पर गैंगस्टर्स, माफियाओं और गुंडों से हरियाणा को शर्मसार होना पड़ा था। आज फिर वही दहशत का दौर आ गया है। वहीं आप नेताने कहा कि भाजपा ऑटो कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए दिल्ली के 61 लाख लोगों को नई गाडिय़ां खरीदने के लिए मजबूर कर रही है, जबकि इनमें से कई गाडिय़ां बहुत कम चली हैं और प्रदूषण भी नहीं कर रहीं हैं।
भाजपा की सरकार हर तरफ फेल : आतिशी
वहीं नेता विपक्ष और पूर्व दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा कि भाजपा को सत्ता में आने के बाद राजधानी में अपराध का रिपोर्ट कार्ड खराब है। पिछले छह महीने में लूटपाट, हत्या, व्यापारियों से रंगदारी मांगने की घटनाओं से दिल्ली वाले परेशान है। दिल्ली में चार इंजन की सरकार है, भाजपा के हाथ में दिल्ली पुलिस है फिर भी लोग यहां सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा की सरकार हर तरफ से फेल है। वहीं अन्य नेताओं ने कहा कि रविवार को सामने आई मीडिया रिपोर्ट में अपराध को लेकर डाटा जारी हुआ है। यह डाटा दिल्ली कही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। दिल्ली में हत्या के मामले बढ़
रहे हैं।
भाजपा राज में अपराध का चल रहा है अमृत काल : रणदीप सुरजेवाला
राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला ने जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके जल्द निपटारे के निर्देश दिए। इस मौके पर सुरजेवाला ने भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राज में अपराध का अमृत काल चल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा सीएम के पास खुद गृह विभाग है और जिस तरह से अपराध का बेतहाशा विकास हो रहा है, इससे नायब सैनी नाकाम साबित हो चुके हैं। पूर्व की भाजपा सरकारों में गुंडाराज और माफिया राज हमेशा से चेहरा रहा है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री के जिले में व्यापारियों को सरेआम धमकियां दी जा रही हैं, कारोबारी दहशत में हैं। हरियाणा में आए दिन जघन्य अपराध की वारदातें हो रही हैं जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में गैंगस्टर्स का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ गया है, संगठित अपराध की खुलेआम सक्रियता ने राज्य को जंगलराज की ओर धकेल दिया है।



