बीजेपी राजनीतिकरण करने में लगी है- तारिक कर्रा
कांग्रेस नेता तारिक हमीद कर्रा ने बीजेपी पर 'तिरंगा यात्रा' के माध्यम से 'ऑपरेशन सिंदूर' का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू और कश्मीर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बीजेपी की ‘तिरंगा यात्रा’ पर निशाना साधा और आरोप लगाया है कि पार्टी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिकरण करने में लगी है. तारिक हामिद कर्रा ने कहा, “बीजेपी ने बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई हैं, जिसमें सुरक्षाबलों के जवान छोटे-छोटे दिख रहे हैं और बीजेपी नेताओं के चेहरे बड़े हैं. जवानों की तस्वीर का साइज देखकर ऐसा लग रहा है है मानो उन्हें महत्वहीन दर्शाया जा रहा है. यह अगर राजनीतिकरण नहीं है तो फिर क्या है?”
वहीं, तारिक हामिद कर्रा ने आगे कहा, “हमने तो तबाही ही तबाही देखी है, चाहे वो पुंछ हो या राजौरी… हम दोनों जिलों में गए. इसी तरह, जम्मू गए, सांबा के जीरो लाइन पोस्ट पर गए, मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारों में गए और सीमा पर गोलीबारी से हुई तबाही देखी. पहले पहलगाम में 26 लोगों की हत्या, फिर पुंछ में 15 लोग मारे गए. इनमें से सबसे हृदयविदारक कहानी उन जुड़वां बच्चों की थी, घर के अंदर वह बिल्कुल सुरक्षित थे, बाहर निकले तो उनपर गोला गिरा और मारे गए.’
#WATCH | जम्मू: JKPCC अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "चाहे वह पुंछ हो या राजौरी, हम दोनों जिलों में गए और केवल तबाही देखी… हम मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों में गए और सीमा पार की गोलाबारी से हुई तबाही देखी… पूरा देश इस समय शोक में है और भाजपा इसका राजनीतिकरण कर रही है। यह… pic.twitter.com/rb5S9Xer9H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2025
जेकेपीसीसी चीफ कर्रा ने कहा, “इस वक्त पूरा राष्ट्र गमजदा है और उसके ऊपर बीजेपी राजनीतिकरण कर रही है. यह जख्मों पर नमक छिड़कने वाली बात है. विपक्ष के नेतृत्व ने, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि इस वक्त में हम देश के साथ खड़े हैं. इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करेंगे और आज जब हम युद्धक्षेत्र में खड़े हैं. किसी भी जंग की में पहले हम मारे जाते हैं. इसके बावजूद हम अपनी लीडरशिप को फॉलो कर रहे हैं और कोई सवाल नहीं कर रहे, लेकिन दूसरी तरफ से बीजेपी इसका राजनीतिकरण करने में लगी है.”
बीजेपी पर निशाना साधते हुए तारिक हामिद कर्रा ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें भारतीय जल, थल और वायु सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ समेत हर एक बेल्ट फोर्स का योगदान है, उस नाम को हाईजैक कर के ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली और सुरक्षाबलों के ऑपरेशन का नाम इस्तेमाल कर अपने फायदे का काम कर रहे हैं.”