सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला BJP नेता गिरफ्तार

4PM न्यूज नेटवर्क: कानपुर के सीसामऊ से समाजवादी पार्टी विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले भाजपा नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सपा कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने जाकर हंगामा किया था और विधायक को धमकी देने वाले धीरज को गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने देर रात धीरज के घर पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में विधायक नसीम सोलंकी आज कानपुर पुलिस कमिश्नर से मिलेंगी।

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि कानपुर में भाजपा नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच हॉट-टॉक का ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था, वहीं भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को फोन कर खूब खरी खोटी सुनाई और पीटने की धमकी दी। कहा- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव नहीं जलवा रही, मैं तुम्हें पीटूंगा। वहीं इसके जवाब में नसीम सोलंकी ने कहा कि अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें, बेवकूफ आदमी, एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें,भाजपा नेता धीरज चड्डा और नसीम सोलंकी के बीच दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें भाजपा नेता ने नसीम सोलंकी को धमकी देते हुए नजर आए।

वहीं यह खबर सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं में नाराजगी देखने को मिली,सपा नेताओं ने बीजेपी नेता पर कार्रवाई को लेकर थाने में हंगामा किया,अन्य नेताओं की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने बीजेपी नेता के घर छापेमारी की, लेकिन भाजपा नेता धीरज चड्डा घर से फरार हो गया था। वहीं, अन्य जगहों पर छामेमारी के बाद पुलिस ने आरोपी को विनायकपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

 

Related Articles

Back to top button