05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 सीएम योगी आज स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने फीता काटकर नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई का शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के बाद सीएम डाइनिंग रूम में भी पहुंचे जहां लोगों को बैठाकर खाना खिलाने का प्रबंध किया गया है। यहां मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने हाथों से थाली लगाकर वहां उपस्थित लोगों की सेवा की।
2 जम्मूतवी स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते 15 जनवरी से 6 मार्च तक इंटरलॉकिंग कार्य होगा जिससे 24 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट आरिजनेट किया जाएगा। इसके अलावा कोहरे के कारण बरेली से गुजरने वाली 9 जोड़ी ट्रेनें भी निरस्त हैं। गुरुवार को 7 ट्रेनें रद्द रहीं और कई ट्रेनें विलंब से चलीं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
3 ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर सौहार्द का संदेश दिया है। मौलाना ने महाकुंभ में आए हुए सभी साधु-संतों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। कहा कि महाकुंभ का मेला अमन व शांति के साथ संपन्न हो।
4 कानपुर से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी विधायक से नसीम सोलंकी से अभद्रता का मामला सामने आया है. सपा विधायक नसीम सोलंकी से धीरज चढ्ढा नाम के शख्स ने फोन कॉल पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. जिसके बाद विधायक नसीम सोलंकी और सपा कार्यकर्ताओं ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की. महिला विधायक से अभद्रता के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धीरज चढ्ढा नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
5 विराट और अनुष्का ने वृंदावन में संत प्रेमानंद से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। संत प्रेमानंद ने विराट कोहली की साधना की प्रशंसा की और कहा कि वह क्रिकेट के माध्यम से देश को खुशियां देते हैं। अनुष्का शर्मा ने धर्म की राह पर चलने का आशीर्वाद मांगा। संत प्रेमानंद ने कहा कि विराट और अनुष्का दोनों ही कड़ी साधना करने के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
6 हिंदू धर्म की सबसे बड़ी सभाओं में से एक, महाकुंभ में दिवंगत एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भाग लेंगी। आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने उनकी यात्रा और प्रवास का विवरण साझा करते हुए कहा कि उन्होंने लॉरेन पॉवेल को एक हिंदू नाम कमला दिया है। उन्होंने कहा, ”वह यहां अपने गुरु से मिलने आ रही हैं। हमने उसका नाम कमला रखा है और वह हमारे लिए बेटी की तरह है।’ यह दूसरी बार है जब वह भारत आ रही हैं…कुंभ में सभी का स्वागत है।”
7 सीएम योगी ने आज प्रयागराज में पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि राजधानी लखनऊ में पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण करने का अवसर मिला और आज प्रयागराज में स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
8 चंदौसी रेलवे परिसर में कर्मचारी पुराने और जर्जर मकानों में रहने को मजबूर हैं। इन मकानों की दीवारों में दरारें हैं छत से प्लास्टर झड़ रहा है और बरसात में पानी टपकता है। गंदगी और मरम्मत की कमी से हालात बदतर हो गए हैं। प्रशासन ने अमृत भारत योजना के तहत मकानों का सुंदरीकरण करने का वादा किया है लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि अब ये मामला सामने आने के बाद चर्चा में बना हुआ है।
9 लखनऊ में एचएमपीवी का केस मिलने के बाद अब स्थानीय स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई। आईएमएस बीएचयू में बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। विशेषज्ञों की टीम भी बना दी गई है। दूसरी तरफ, स्वास्थ्य विभाग पैथोलॉजी जांच, इलाज, ऑक्सीजन की सुविधाओं की निगरानी करने में जुट गया है।
10 भाजपा सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। स्पेशल कोर्ट ने सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के केस में थाना न्यू आगरा से रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने थाने को आदेश दिए हैं कि 20 दिन में गवाह, सबूत और बयानों की जांच कर रिपोर्ट दें। कोर्ट इसके बाद फैसला लेगी।