मणिपुर संकट के चलते छोड़ी बीजेपी ….कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के तीन नेता

मणिपुर में तीन बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हो गए, जिसमें दो बीजेपी के पूर्व विधायक भी शामिल हैं. यह जानकारी मंगलवार को कांग्रेस ने अपने एक बयान के जरिए दी. बयान में कहा गया है कि पूर्व बीजेपी विधायक वाई. सुरचंद्र सिंह, एल. राधाकिशोर सिंह और पार्टी नेता उत्तमकुमार निंगथौजम सोमवार को दिल्ली के AICC मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए.
मणिपुर के AICC इन-चार्ज सप्तगिरि शंकर उलाका और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मेघचंद्र सिंह की उपस्थिति में पार्टी में तीनों बीजेपी विधायकों का स्वागत किया गया.
मणिपुर संकट की वजह से छोड़ी पार्टी
कांग्रेस पार्टी ने अपने बयान में बताया कि नेताओं का बीजेपी छोड़ने का एकमात्र कारण था कि बीजेपी ने मणिपुर संकट को ठीक तरह से नहीं संभाला. बयान में कहा गया कि उनका मानना है कि केवल कांग्रेस पार्टी ही मणिपुर राज्य में शांति, स्थिरता और सभी के लिए एक समान कानून और शासन प्रदान कर सकती है.
पार्टी छोड़ने वाले नेता कौन हैं?
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में पहला नाम सुरचंद्र का है. सुरचंद्र काकचिंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने विपक्षी नेता को 630 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी. चुनाव के बाद हाई कोर्ट ने विधायक सुरचंद्र सिंह का निर्वाचन रद्द कर दिया था, क्योंकि उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति और देनदारियों का सही विवरण नहीं दिया था. हालांकि बाद में उन्हें विधायक के रूप में मान्यता मिली थी, जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे, जबकि राधाकिशोर ओइनम विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे.
कांग्रेस को मिलेगी मजबूती
मणिपुर के AICC इन-चार्ज सप्तगिरि शंकर उलाका ने कहा कि तीनों नेताओं के शामिल होने से मणिपुर में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. बयान में आगे कहा गया कि वे पार्टी में अपना बहुमूल्य राजनीतिक और पेशेवर अनुभव लेकर आए हैं.



