भाजपा सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय कोविड पॉज़िटिव पाए गए, अस्पताल में भर्ती
BJP MP Dr. Mahendra Nath Pandey found Covid positive, hospitalized
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। चंदौली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के दूसरी बार सांसद और भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं। महेंद्र नाथ पांडेय यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में भर्ती हैं। 64 वर्षीय डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को पिछले 2-3 दिनों से बुखार, सर्दी, खांसी, गला खराब और सीने में दर्द की शिकायत थी। 3 जनवरी को तड़के 2:30 बजे उन्हें यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के इमरजेंसी में लाया गया, वहां उनके सभी टेस्ट किए गए।
हॉस्पिटल में उनका कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट भी कराया गया, जिसमें वे पॉजिटिव आए। इसके तुरंत बाद उनका सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेज दिया गया और वो भी पॉजिटिव आया है। इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद कार्यालय में दे दी गई है।
उनकी खून की जांच की गई है जिसमें कोविड-19 इंफेक्शन मार्कर की वैल्यू बढ़ी हुई पाई गई है। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।