भाजपा ने कश्मीरियों को संकट में डाला: मुफ्ती

  • पूर्व सीएम का आरोप- बंदूक की नोक पर राष्ट्रगान के लिए खड़ा करना दुर्भाग्यपूर्ण

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर कश्मीर के लोगों को मुश्किल में डालने का आरोप लगाया। कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों को बंदूक की नोक पर राष्ट्रगान के लिए खड़े होने के लिए मजबूर किया जाता है। मुफ्ती ने कहा, मुझे अपने छात्र जीवन याद हैं जब भी राष्ट्रगान बजता था हम उसके सम्मान में खड़े होते थे। कोई जबरदस्ती नहीं की जाती थी। यह भाजपा की विफलता है। वह मंगलवार शाम टीआरसी फुटबॉल मैदान में राष्ट्रगान बजने के दौरान बैठे देखे गए एक दर्जन युवकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं।
मुफ्ती ने शहर के छत्ताबल में डेयरी फार्म ग्राउंड का भी दौरा किया। जहां स्थानीय लोगों से बातचीत की जो मांग कर रहे हैं कि यह सुविधा उनके लिए खुली रहे क्योंकि यह उनके लिए उपलब्ध एकमात्र खेल सुविधा है। उन्होंने कहा, इस जगह का इस्तेमाल दशकों से खेलों के लिए किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मन की बात में पुलवामा में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट की सराहना की थी। सेना के कोर कमांडर से अपील है कि युवाओं को खेल के मैदान से वंचित न करें। शहीदों के लिए स्मारक कहीं भी बना सकते हैं।

खेल के मैदान का इस्तेमाल शहीद स्मारक बनाने में न करें

पूर्व मुख्यमंत्री ने बागात बरजुल्ला स्थित मुस्लिम एजुकेशनल ट्रस्ट (एमईटी) के खेल के मैदान का दौरा किया। ऐसी खबरें हैं कि पुलिस उस जमीन का इस्तेमाल शहीद स्मारक बनाने के लिए करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, मैं डीजीपी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और एमईटी स्कूल के मैदान को खाली करने की अपील करती हूं ताकि युवा और स्थानीय निवासी इस सार्वजनिक स्थान का उपयोग खेल और विवाह जैसी गतिविधियों के लिए कर सकें। अगर यह मैदान भी छीन लिया गया तो युवा भटक सकते हैं।

Related Articles

Back to top button