भाजपा को आप से सीखना चाहिए राजनीति कैसे होती है : संदीप पाठक
- आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया इवेंट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। हरियाणा विस चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें पार्टी ने 20 बड़े वादे किए। इस पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है। आप के महासचिव और सांसद संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी को आप से सीखना चाहिए कि राजनीति कैसे होती है, मुद्दे क्या होते हैं।
सीखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन घोषणापत्र के वादों को पूरा करने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है, एक नियत और दूसरी काबिलियत। ये नियत और काबिलियत कहां से लाएंगे। पाठक ने आगे कहा कि आज से पहले बीजेपी ने जो वादे किए थे, उनमें से कितने आपने पूरे किए। बीजेपी के लिए शायद ये मैनिफेस्टो लॉन्च एक दिन का इवेंट होता है लेकिन आप के लिए ये शपथ पत्र होता है। केजरीवाल की गारंटी ये है कि हमें चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन हम अपनी गारंटी पूरी करके रहते हैं। जेपी नड्डा ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें एमएसपी पर 24 फसलें खरीदने और राज्य के हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है।
https://youtu.be/LqUPyq6ZcW8.