भाजपा ने सपने दिखाकर वोट लिया और जनता को बदले में दे दी महंगाई : अखिलेश यादव

कश्यप समाज को साधने के लिए सपा प्रमुख का मुजफ्फरनगर में सम्मेलन

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में है। ऐसे में पूर्वांचल दौरे के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव वेस्ट यूपी पर फोकस कर रहे हैं, ताकि यहां पर अपनी पकड़ बना पाएं। ऐसे में अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर के बुढाना में कश्यप सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2022 में बदलाव तय है। किसानों और नौजवान ही भाजपा का सफाया करेंगे। उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर के लोगों ने कभी सपा को निराश नहीं किया है। इस बार भी भाजपा को सबक सिखाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कश्यप समाज की जो भी मांगें हैं, उनको समाजवादी सरकार पूरा करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि अभी बहुत सारे गठबंधन होने हैं, जल्द ही एक बड़ा गठबंधन होगा।

अखिलेश ने कहा हम दलों को जोड़ रहे हैं। किसानों को, नौजवानों को, व्यापारियों को, सभी को जोड़ना व एक साथ रखना ही सपा का ध्येय है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने सपने दिखाकर वोट लिया मगर सत्ता में आने के बाद आपका हक मारा गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार फैसले ले रही है, उससे साफ है कि आने वाले समय में जनता का सब छिन जाएगा। उन्होंने किसान भाइयों से कहा कि क्या आय दोगुनी हुई, नहीं न। अखिलेश ने कहा जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से आय बढ़ी नहीं बल्कि घट गई है। महंगाई चार गुना बढ़ गई है। अखिलेश यादव ने कहा सपा काले कृषि कानून का विरोध तब तक करेंगी जब तक किसान भाईयों की बात नहीं सुनी जाएगी। उन्होंने कहा सपा सदैव किसानों के साथ खड़ी है। बताया जा रहा है कि सपा में आए दिग्गज जाट नेता हरेंद्र मलिक के घर भी अखिलेश यादव जाएंगे।

यूपी में चल रही है ठोको नीति
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा यूपी में ठोको नीति चल रही है। जेलों में कैदी पुलिस और पुलिस कैदी को ठोक रहे हैं। वहीं पुलिस हवालात में युवकों की जान ले रही है। महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है इस सरकार में। अखिलेश ने कहा जनता परिवर्तन चाहती है। बदलाव चाहती है। धोखेबाज व झूठी सरकार को इस बार के चुनाव में सबक सिखाकर रहेंगे। बता दें कि चुनाव में ओबीसी वोट कितना महत्व रखता है यह शायद बताने की भी जरूरत नहीं। ऐसे में सभी दलों की नजर ओबीसी वोट बैंक पर ही है। इसी कड़ी में आज अखिलेश यादव कश्यप समाज को टारगेट कर उन्हें अपने पाले में लेने के प्रयास में हैं।

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 36 घंटे के महाव्रत का पारण

लखनऊ। उगी हो सूरज देव भोर भिनसरवां, अरघ की बेरिया पूजन की बेरिया हो… और करीं क्षमा छठीं मइया भूलचूक गलती हमार…जैसे छठ गीतों से गुंजायमान वातावरण के बीच आज व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मइया से कोरोना मुक्त समाज बनाने और परिवार की समृद्धि की कामना की। मोबाइल पर ऑनलाइन छठ गीतों के बीच घाटों पर सुबह से ही व्रतियों का परिवार के साथ आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह पांच बजे तक लक्ष्मण मेला घाट के साथ ही खदरा के शिव मंदिर घाट, पंचमुखी हनुमान मंदिर घाट, झूलेलाल घाट व मनकामेश्वर उपवन घाट समेत गोमती के सभी घाटों पर व्रतियों का परिवार के साथ जमावड़ा लग गया था। धुंध के बीच पूर्व दिशा की ओर गोमती नदी में खड़ी महिलाएं सूर्योदय का इंतजार कर रही थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button