मतदान से पहले नंदीग्राम में भाजपा की महिला कार्यकर्ता की मौत, सात अन्य घायल; तृणमूल पर आरोप

कोलकाता। बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नंदीग्राम में जमकर हंगामा किया। टायर जलाकर रास्ते को रोक दिया। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात को भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि पार्टी के सात कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। भाजपा ने हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है।
यह घटना नंदीग्राम के सोनचूरा गांव की बताई जा रही है। स्थानीय भाजपा नेताओं का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने धारदार हथियार से हमला किया। हालांकि टीएमसी ने आरोपों को खारिज किया है। मृत महिला भाजपा कार्यकर्ता का नाम रथीबाला आड़ी (56) बताया गया है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सडक़ अवरोध कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि पूर्व मेदिनीपुर सहित जंगलमहल के जिलों की आठ सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। उससे पहले हिंसा की इस घटना से सियासी पारा गर्मा गया है।

Related Articles

Back to top button