Breaking: सुप्रीम कोर्ट से बाबा राम देव को बड़ा झटका !
योग गुरु बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि बाबा रामदेव को अपने योग शिविर के लिए अब सर्विस टैक्स भरना होगा।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: योग गुरु बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश दिया है कि बाबा रामदेव को अपने योग शिविर के लिए अब सर्विस टैक्स भरना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक स्वामी रामदेव की योग शिविर लगवाने वाली संस्था को अब ‘पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट’ सर्विस टैक्स का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी ठहराया गया है।
पीठ ने ट्रस्ट की अपील खारिज करते हुए कहा कि न्यायाधिकरण ने ठीक कहा कि शुल्क वाले शिविरों में योग करना एक सेवा है।CESTAT (Customs Excise and Service Tax Appellate Tribunal) ने अपने आदेश में कहा था कि पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट की तरफ से आयोजित आवासीय एवं गैर-आवासीय योग शिविरों में शामिल होने के लिए शुल्क लिया जाता है, लिहाजा यह ‘स्वास्थ्य और फिटनेस सेवा’ की श्रेणी में आता है और इस पर सेवा कर लगेगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- सुप्रीम कोर्ट की तरफ से स्वामी रामदेव को लेकर एक सख्त आदेश जारी किया गया है।
- योगा शिविरों में आवासिए और गैर आवासिय दोनों ही तरह के योग शिविर शामिल हैं।
- पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के अंतर्गत आयोजित होने वाले योगा शिविरों के लिए सर्विस टैक्स भरना होगा।